Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: पुंछ के सुरनकोट में एनकाउंटर के बाद जवानों ने घेरा जंगल, आतंकियों के भागने के रास्ते बंद

    जम्मू-कश्मीर पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पर सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। देर रात जंगल में करीब 30 राउंड फायरिंग हुए। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। गोलीबारी के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने भी मोर्चा संभाला है। सुबह से ही इलाके को घेरकर सुरक्षाबलों ने एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    सुरनकोट के जंगल में तलाशी अभियान जारी है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पुंछ। पुंछ जिले के सुरनकोट में सोमवार देर शाम को कुछ संदिग्धों के देखे जाने के बाद सेना ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान देर रात को जंगल के भीतर करीब 30 गोलियां चलने की आवाज आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार रात सेना को सुरनकोट के एक लसाना गांव में आंतकियों के होने की सूचना मिली, जिसके बाद जवानों ने गांव में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से हुआ। जिसके बाद छिटपुट गोलीबारी हुई। इसमें एक जवान घायल भी हुआ।

    सेना की जम्मू में मौजूद व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा,

    कल रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान जवानों का सामना आतंकियों से हुआ। इसके बाद अभियान में अतिरिक्त जवानों को शामिल किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

    संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुरू हुआ अभियान

    जानकारी के अनुसार, देर शाम को सेना के जवानों को सूचना मिली कि सुरनकोट के लसाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। उसी समय सेना के जवानों ने लसाना क्षेत्र के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

    इस अभियान के दौरान देर रात को जंगल के अंदर गोलियां चलीं। मुठभेड़ के दौरान करीब 30 राउंड फायर हुए। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ के उच्चधिकारी भी मौके पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान जंगलों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं।

    ये भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी की सभी इकाइयों को भंग किया; क्या होगा DPAP का भविष्य?