Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ में फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकू से हमला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन कार्यकर्ता घायल; पुलिस ने इलाके को घेरा

    जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की एक चुनावी रैली में रविवार को चाकू से हमले की घटना में तीन युवक घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एनसी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पार्टी उम्मीदवार के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

    By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 19 May 2024 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir News: पुंछ में फारूक अब्दुल्ला की चुनावी रैली में चाकू से हमला। फाइल फोटो

     पीटीआई, मेंढर/जम्मू। (Jammu Kashmir Crime Hindi News) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में रविवार को एक चुनावी रैली में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू से किए गए हमले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) मेंढर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार मियां अल्ताफ के समर्थन में पार्टी द्वारा आयोजित रैली में उपस्थित थे। रैली बिना किसी व्यवधान के जारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी मुद्दे को लेकर दो समूहों के बीच झड़प

    अधिकारियों ने बताया कि रैली के दौरान किसी मुद्दे पर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हाथापाई का फायदा उठाकर हमलावर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस (Poonch Police) ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हरनी के निवासी सोहेल अहमद और यासीर अहमद और कसबलारी गांव के मोहम्मद इमरान को चाकू से चोटें आईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

    अहमद राणा ने घटना को बताया "सुरक्षा चूक" 

    पुलिस ने बताया कि सोहेल और यासीर की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल, राजौरी रेफर किया गया है। वरिष्ठ नेकां नेता जावेद अहमद राणा ने इस घटना को "सुरक्षा चूक" करार दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यह बहुत अजीब है कि चाकू लेकर लोग रैली स्थल में घुसने में कामयाब रहे।

    यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Terrorist Attack: अनंतनाग और शोपियां में आतंकी हमले को लेकर गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान को दी ये सलाह

    राणा ने कहा की यह एक गंभीर घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। कुछ दिन पहले, घायल युवक के भाइयों में से एक पर उसी समूह ने हमला किया था और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, नेकां नेता ने कहा, जो घायलों की स्थिति के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: सुरक्षा बलों की गोपनीय सूचनाओं को उजागर करने वाला रिटायर्ड एसपी गिरफ्तार, चार दिन की रिमांड पर भेजा