Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua News: 'आर्टिकल 370 हटने के साथ पूरा हुआ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना', कठुआ में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    By Deepak SaxenaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 09:32 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कठुआ में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। इस समारोह में उन्होंने कहा कि केंद्र में मौजूदा सरकार से पहले पूर्व में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि जिस देश में विकास पर सकारात्मक राजनीति होती हैउस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

    Hero Image
    कठुआ में समारोह में आर्टिकल 370 को लेकर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।

    राकेश शर्मा,कठुआ। केंद्र में मौजूदा सरकार से पहले पूर्व में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि संविधान में अस्थायी होने पर भी ऐसा नासुर बन गया था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने वाली तीन मुख्य संस्थाओं कार्यपालिका, विधायिका-लोकसभा और राज्यसभा-और न्यायपालिका ने सर्वसम्मति से संविधान के अनुसार जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द कर दिया, इसके लिए सरकार की उपरोक्ता संस्थाओं को वे बधाई देता हूं, ये बातें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार कठुआ में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित कर कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही राष्ट्रवादी जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया, जो उन्होंने 7 दशक पहले पूरा करने के लिए जम्मू कश्मीर में अखंड भारत का आंदोलन शुरू किया था, जिन्होंने इस भूमि पर अमिट छाप छोड़ी थी, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जिले को उभरते उद्यमियों के केंद्र के रूप में विकसित करना था।

    विकास पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: धनखड़

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए वहां पर व्यवस्था में पारदर्शिता, कानून के प्रति नागरिकों का सम्मान, स्थिर शांति और भाईचारा वाला माहौल और प्रतिभा को उभारने के मौके उपलब्ध कराना जरुरी होता है। सबसे अहम विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जिस देश में विकास पर सकारात्मक राजनीति होती है, उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही इस समय भारत में मौजूदा प्रधानमंत्री ने माहौल तैयार किया है, यह सब कुछ यहां पर लागू हुआ है, खासकर जम्मू कश्मीर में इस सरकार के होते हुए संभव हो पाया।

    370 हटाने के बाद हुई जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत: उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत हुई है, मुखर्जी का सपना साकार होने से जहां के माहौल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। यहां पर अब प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने के सरकार मौके उपलब्ध करवा रही है, जम्मू कश्मीर में बदले हालात का सबसे बड़ा उदाहरण यहां पर पिछले साल करोड़ों की संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ, जी-20 सम्मेलन की सफलता के बाद जहां पहुंचे कई देशों के प्रतिनिधियों ने जिस तरह से कश्मीर में शांति के बाद बने माहौल को अनुभव किया, वो उन्होंने खुद ये कहा कि जम्मू-कश्मीर सही मायने में बहुत खूबसूरत है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: चौधरी लाल सिंह ने शुरू की माता वैष्णो देवी तक की पैदल यात्रा, बेटे की मन्नत करेंगे पूरी

    डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना हुआ पूरा: उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले कि उनका जो परम सौभाग्य है कि वह आज कठुआ की धरती पर पहली बार आए है, यहां पर राष्ट्रवाद डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को राष्ट्र का अभिन्न अंग बनाने के लिए आंदोलन शुरू किया था और यहीं पर बलिदान दिया आज उनका वह सपना साकार हो गया है। उन्होंने उपस्थित जनता को इस मौके पर ये कहा कि हमें ये आज जहां संकल्प लेना कि चाहे हर परिस्थिति भारतीयता को आगे रखें, चाहे आप कहीं भी रहें या किसी भी क्षेत्र में काम करते हों। भारतीयता की पहचान को कभी ना भूलें क्योंकि मौजूदा दौर में हर क्षेत्र में बदलाव नजर आ रहा है।

    रेल, सड़क और हवाई अड्डों का जाल बिछाया जा रहा है, देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन की गारंटी सुनिश्चित की गई है। समय भारत दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो चुका है। कोरोना काल में भारत ने 100 देशों को को-वैक्सीन सप्लाई करके साबित कर दिया, उसे अपनी ही नहीं दूसरे देशों की जनता की सेहत का भी ख्याल है। जहां के युवाओं और युवतियों के 2047 के विकसित भारत का जिम्मा उनके कंधों पर है, उनको बहुत अहम जिम्मेदारी निभानी है।

    कार्यक्रम में मौजूद रहे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

    इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति को कठुआ जिले के गौरवमय इतिहास, भौगोलिक परिस्थिति और मोदी सरकार के पहले की पूर्व सरकारों की अनदेखी से हालात और वर्तमान में मोदी के नेतृत्व में जहां शुरू की गई। विकास की गाड़ी से उत्तर भारत का तेजी से विकसित होने पर औद्यौगिक नक्शे पर उभरने से अगवत कराया। कार्यक्रम में 'उत्तर भारत में उभरते स्टार्टअप रुझान' शीर्षक वाले एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से पच्चीस स्टार्टअप ने हिस्सा लिया।

    ये भी पढ़ें: Srinagar News: कुलगाम मुठभेड़ में घिरे आतंकी अंधेरे की आड़ में हुए फरार, सुरक्षाबलों ने बंद किया तलाशी अभियान

    comedy show banner
    comedy show banner