Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामकोट में दिखे दो संदिग्ध, पुलिस और सेना ने चलाया तलाशी अभियान; दहशत में जी रहे लोग

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:21 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बिलावर में संदिग्ध आतंकियों के दिखने से हड़कंप मच गया है। रामकोट इलाके के गुडा कल्याल में दो संदिग्ध देखे गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस व सेना ने चलाया तलाशी अभियान

    संवाद सहयोगी, बिलावर। जिले में संदिग्धों के दिखने का क्रम जारी है। इसके कारण कंडी से लेकर पहाड़ी क्षेत्र के गांवों व जंगलों को लगातार सेना व सीआरपीएफ जवान द्वारा चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है।

    हालांकि अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि शनिवार को भी रामकोट क्षेत्र के रजवालता में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। लेकिन सुरक्षा बलों का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए कवर फायर किया जाता है जिसे लोग मुठभेड़ मानकर दहशत में आ जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया तलाशी अभियान

    दरअसल, बिलावर के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में लगातार संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिल रही है। शुक्रवार रात रामकोट तहसील के थडा कल्याण की सूत्र खड्ड और डुग्गेनी ब्लॉक की धनु परोल के बग्गन क्षेत्र में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसके बाद शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर रहेगा फोकस

    तलाशी अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सदस्य, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाते हुए चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है।

    रामकोट के गुडा कल्याल में दो संदिग्ध दिखे

    इस बीच शनिवार को रामकोट के गुडा कल्याल में दो संदिग्ध दिखे। बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने धार सड़क पर गुडा इलाके में दो संदिग्धों के दिखने की सूचना दी, जिसके बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे। कई घंटे तलाशी अभियान चलने के बाद भी सेना के हाथ कुछ नहीं लगा।

    इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे गुडा कल्याल से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर धार सड़क पोंगरन इलाके में दो संदिग्धों को किराए के मकान में रह रही महिला से खाना लेकर भाग निकलते हैं। महिला ने बताया की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब तक पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचते हैं तब तक दोनों संदिग्ध साथ लगते नाले की तरफ फरार हो जाते हैं।

    सूरज ढलते ही घर में कैद हो जाते हैं लोग

    महिला ने बताया कि दोनों संदिग्धों के पीठ पर बैग था। उसने बताया कि शनिवार दोपहर अचानक घर पर आकर खाना मांगना शुरू कर दिए। इस दौरान घर में जबरन घर के भीतर घुस कर बर्तन में पड़े खाने को खाकर भाग निकलते हैं।

    हालांकि, इस दौरान संदिग्धों की खोज के लिए खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद शनिवार देर शाम तक सुरक्षा बलों ने सूत्र खड्ड, पोंगरन, उच्चा पिंड, दान जस्ता, कैंथल आदि क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। बहरहाल, विभिन्न जगहों पर संदिग्धों के देखे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। सूर्य ढलते ही शाम के समय लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने बढ़ाई गश्त, ड्रोन से हो रही निगरानी... अमित शाह के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा