सुरक्षाबलों ने बढ़ाई गश्त, ड्रोन से हो रही निगरानी... अमित शाह के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ा दी गई है और ड्रोन से निगरानी की ज ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी संवदेनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की समीक्षा कर उसे और चाक-चौबंद बनाया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिह्नित स्थानों पर क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी), क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और संकट प्रबंधन टीम (सीआरटी) को तैनात किया गया है। दोनों राजधानी शहरों में आने-जाने के सभी रास्तों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है।
श्रीनगर व जम्मू शहर के विभिन्न हिस्से नो फ्लाइंग जोन
इसके अलावा श्रीनगर व जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों को केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति के समय नो फ्लाइंग जोन घोषित करते हुए, बिना अनुमति किसी भी तरह की ड्रोन गतिविधि पर रोक लगाई गई है। इस बीच, कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने वीके बिरदी ने कश्मीर में एक उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री के दौरे के दौरान वादी में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की कार्ययोजना की समीक्षा की। वहीं दक्षिण कश्मीर के डीआइजी ने भी इसको लेकर सुरक्षा समीक्षा की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार से मंगलवार तक जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह आठ अप्रैल की दोपहर बाद श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके दौरे के दौरान प्रदेश में आतंकियों द्वारा किसी भी वारदात को अंजाम देने की आशंका को समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। कठुआ में गत दिनों हुई आतंकियों की घुसपैठ और उसके बाद उनके साथ मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं चाहती हैं।
जम्मू और श्रीनगर दोनों राजधानी शहरों में सभी रास्तों पर विशेष नाके लगाए गए
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और श्रीनगर दोनों राजधानी शहरों में आने जाने के सभी रास्तों पर विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है। लखनपुर-जम्मू-पुंछ, जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला, रामबन-डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर भी सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाने के साथ-साथ चिह्नित स्थानों पर अस्थायी नाके व चौकियां स्थापित की गई हैं। हाईवे व अन्य प्रमुख सड़कों से गुजरने वाले वाहनों और उनमें सवार लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
घाटी में अल्पसंख्यकों की बस्तियों और प्रवासी श्रमिकों के मोहल्लों के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। जम्मू प्रांत में जिला राजौरी, पुंछ, डोडा, रियासी, उधमपुर, किश्तवाड़, रामबन और वादी के अनंतनाग, बारामुला के भीतरी व उच्च पर्वतीय इलाकों में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है। आतंकियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना द्वारा आतंकियों के प्रभाव वाले इलाकों में औचक घेराबंदी तलाशी अभियान भी शुरू किए गए हैं। इस बीच, कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष कश्मीर में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक में गृहमत्री के दौरे के मद्देनजर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को मजबूत करने और रात्रिकालीन गश्त व क्षेत्रीय वर्चस्व को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।