Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू युवक की हत्या पर तोगड़िया की बांग्लादेश को चेतावनी, कहा- 'या तो हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें या फिर भूखा मरें'

    By Ajay Kumar Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 05:19 PM (IST)

    राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदु युवक की निर्मम हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश क ...और पढ़ें

    Hero Image

    कठुआ में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

    जागरण संवाददाता, कठुआ। राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदु युवक की निर्मम हत्या करने के बाद उसे सरेआम जिंदा जलाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीर हिंदु अभियान के तहत वीरवार कठुआ पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश नमक हराम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेवा के पराक्रम से बांग्लादेश बना लेकिन आज वहीं पर हिंदु युवक की इस तरह की हत्या करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। भारत सरकार को चाहिए कि बांग्लादेश को भेजे जाने वाला नमक चावल और अन्य तरह की मदद को तत्काल प्रभाव से बंद कर दे।

    जहां तक कि वहां जाने वाले गंगा के पानी को भी बंद करें। भूखा मरने दें बांग्लादेश को। या तो वे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बंद करें या फिर भूखा मरे। कहा कि अब हिंदु ही आगे होगा।

    यदि फिर भी न सुधरे तो उनके ऊपर हमला करके बदल लिया जाए। तोगड़िया ने यह भी कहा कि देश के युवा को चाहिए कि वे रोज व्यायाम करें। सेना और पुलिस में भर्ती होने के अवसर न छोड़ें।

    विजयदशमी के दिन अपने घर पर शस्त्र पूजा करें क्योंकि जब देश के युवा शस्त्र चलने योग्य होंगे तो किसी भी युद्ध की स्थिति में रक्षाबलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते हैं। इसराइल को ही देख लीजिए उसकी एक करोड़ की आबादी है लेकिन वहां के 50 लाख लोग लड़ सकते हैं जो की 12 अरब देश भी मिलकर नहीं कर सकते।

    इसके पहले उन्होंने कहा कि कठुआ वीरों की धरती है। कठुआ का कोई ही घर होगा। जिनके घर का कोई सदस्य देश के सशस्त्र बल में रहकर देश की सेवा न कर रहा हो। जहां की धरती वीरों की धरती है। इसके पहले तोगड़िया ने शहीदी चौक पर शहीदी स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।