Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिया किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:08 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी। कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलीबारी कर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को घायल कर गिरफ्तार किया जब उसने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की। अन्य घुसपैठिए वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए।

    Hero Image
    घायल घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है और सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम बना दिया है।

    सोमवार को जिला कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे लोगों के एक समूह की गतिविधियों को देखते हुए बीएसएफ जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर पुलिस का ड्रग माफिया पर कड़ा प्रहार, दो कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, ऊधमपुर जेल भेजा

    अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे हीरानगर सेक्टर के चंदवान और कोठे सीमा चौकियों के बीच सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से हलचल देखी। जवानों ने देखा कि घुसपैठिए लगातार भारतीय सीमा की ओर बढ़ते आ रहे हैं। जैसे ही वे लोग प्रतिबंधित इलाके के नजदीक पहुंचे जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा।

    बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि कई चेतावनियों के बाद भी जब घुसपैठियों नहीं रूके और भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए तो अग्रिम चौकियों पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक घुसपैठिया घायल हो गया। घुसपैठिए के जमीन पर गिरते ही अन्य घुसपैठिए वापस पाकिस्तान सीमा की ओर लौट गए।

    अधिकारियों ने बताया कि घायल घुसपैठिए को गिरफ्तार कर उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी पहचान और इस तरफ घुसपैठ करने के उसके असफल प्रयास के पीछे का मकसद जानने के लिए उससे पूछताछ की जाएगी। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- Yasin Malik से दिल्ली हाईकाेर्ट ने एनआईए की मृत्यु दंड याचिका पर मांगा जवाब, सुनवाई 10 नवंबर तक स्थगित