Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: कठुआ में लगातार देखे जा रहे संदिग्ध, घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:55 PM (IST)

    कठुआ जिले के रामकोट तहसील में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सेना ने एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय कॉल रिकॉर्ड के संदेह में पूछताछ के लिए उठाया है। सेना के जीओसी ने बनी और मछेड़ी सेक्टर का दौरा कर आतंक विरोधी ऑपरेशन की तैयारियों का जायजा लिया। पहाड़ी इलाकों में सेना लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

    Hero Image
    सुरक्षा बलों ने तलैन नाला, पुल व कुन्नु क्षेत्रों में चलाया तलाशी अभियान (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बिलावर। कठुआ जिले में संदिग्धों के देखे जाने का क्रम जारी है। हालांकि, सूचना मिलते ही सुरक्षा बल क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन संदिग्धों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है। इसी क्रम में रामकोट तहसील में भी संदिग्ध गतिविधियां देखें जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलैन नाला, तलैन पुल व कुन्नु के साथ लगते क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तलाशी अभियान में रामकोट पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सदस्यों, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने संयुक्त रुप से रविवार तड़के तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सुरक्षा बलों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान को रोक दिया।

    वहीं सेना ने शनिवार को रामकोट के नगरोटा गुजरू से एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय कॉल रिकॉर्ड की वजह से संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया था, जिसे आगे की पूछताछ के लिए सेना ने रामकोट पुलिस के हवाले कर दिया।

    इससे पहले शनिवार को सेना की राइजिंग स्टार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजन सहरावत ने बनी और मछेड़ी सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना की ओर से चलाए जा रहे आतंक विरोधी ऑपरेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की थी।

    जीओसी ने क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों से मुलाकात कर प्रोफेशनल तरीके से अपनी सेवाएं देने पर उनका मनोबल भी बढ़ाया। क्षेत्र में सेना की ओर से आतंक विरोधी ऑपरेशन समेत जनहित में कई अभियान चलाए जा रहे हैं।

    जिले के पहाड़ी इलाकों में सेना की बड़े पैमाने पर तैनाती कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही देश विरोधी ताकतों के खिलाफ भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं।