Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: भारी बरसात ने किया हाल-बेहाल, कठुआ में मलबा गिरने से कई सड़कें बंद; लोगों की बढ़ी मुश्किलें

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 03:12 PM (IST)

    जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में भारी बरसात होने से सड़कें बाधित हो गई हैं। सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शाहरा मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारी बरसात ने किया हाल-बेहाल, कठुआ में मलबा गिरने से कई सड़कें बंद; लोगों की बढ़ी मुश्किलें

    संवाद सहयोगी, बसोहली: बसोहली उप जिला में हर रोज हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश लोगों की मुश्किलों पर विराम नहीं लगा रही है। फसल को नुकसान हो रहा है वहीं सड़कों के बंद होने के कारण लोगों की दिनचर्या पर विराम लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसोहली के पर्यटन स्थल धार महानपुर को जाने वाली सड़क कगडेरा के पास भूस्खलन की चपेट में आने के कारण बंद पड़ी हुई है वहीं माड़ा से धार महानपुर जाने वाली सड़क भी कई जगहों पर मलबा गिरने के कारण बंद पड़ी हुई है।

    भूस्खलन की चपेट में आई सड़कें

    झेंखर को जाने वाली सड़क भी भूस्खलन की चपेट में आ गई है। शाहरा से माश्का जाने वाली सड़क भी बंद पड़ी हुई है, जंदरैली से नगाली सड़क भी कई जगहों पर खस्ताहाल है यहां पर वाहन ले जाना जान जोखिम में डालने के बराबर है हालांकि एडीसी बसोहली अजीत सिंह समय समय पर विभागों से रिपोर्ट ले रहे हैं मगर हर रोज हो रही बारिश सड़कों को खोलने में बाधा बनी हुई है।

    सड़कें बंद होने से लोगों का काम हो रहा प्रभावित

    सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शाहरा माश्का सड़क पर केवल एक बस चलती थी सड़क के बंद होने के कारण बसोहली तक पहुंचना लोगों के लिये मुश्किल हो गया है। धार महानपुर के साथ लगती लगभग पांच पंचायतों के लोगों को बसोहली एवं महानपुर आने जाने के लिये मीलों पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

    पहले झेंखर की सड़क एक चुविधा थी मगर अब उस के बंद हो जाने के कारण हर रोज लोग परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों, छात्रों, सरकारी कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विभागों से लगाई गुहार

    झेंखर के सरपंच केवल कुमार, हअ्ट के सरपंच सुरेंद्र सिंह, धार महानपुर की सरपंच सरला देवी, नगाली की सरपंच सीमा ठाकुर ने बताया कि उन के गांव के निवासियों को सरकारी कामों, बिजली बिल भरने, पेंशन लेने आदी के लिये बसोहली जाना मजबूरी होती है मगर सड़क बंद होने के कारण परेशानी और बड़ गई है। स्थानीय निवासियों ने भी बंद पड़ी सड़कों को खोलने के प्रयास करने की विभागों से गुहार लगाई है।