Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोषण माह में किए जा रहे कार्यक्रमों की ली जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 05:08 AM (IST)

    संवाद सहयोगी बिलावर कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक करने के

    पोषण माह में किए जा रहे कार्यक्रमों की ली जानकारी

    संवाद सहयोगी, बिलावर: कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक करने के लिए समाज कल्याण विभाग के एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगनबाड़ी केंद्रों में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को आईसीडीएस के उपनिदेशक अतुल कुमार ने बिलावर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र सुराडा, सुक्का तल्ला, हमदना आदि का निरीक्षण किया और पोषण आहार के बारे में जानकारी दी। सुराडा आगनबाड़ी केंद्र में बताया कि भारत में कुपोषित बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा पोष्टिक माह मनाया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि लोगों में जागरूकता आए और कुपोषण को भारत से भगाया जाए। इस मौके पर ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरपर्सन अशोक कुमार सपोलिया ने आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर के पद खाली होने की बात कहते हुए कहा कि इससे एक तो विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है, और हेल्पर वर्कर को सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सीडीपीओ पुलकित दत्ता की कार्यप्रणाली की सराहना की। सीडीपीओ पुलकित दत्ता ने उप निदेशक अतुल कुमार को बिलावर ब्लॉक के विभिन्न केंद्रों के बारे में जानकारी दी।