Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कठुआ में घिरे आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी, दिनभर होती रही गोलीबारी; कई बार हो चुकी है मुठभेड़

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 09:32 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के पंचतीर्थी जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार रात से जारी मुठभेड़ मंगलवार शाम तक भी जारी रही। इस दौरान जंगल क्षेत्र में स्थित पंचतीर्थी मंदिर के एक पिलर को भी गोली लगी है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और ऑपरेशन जारी है। डीजीपी नलिन प्रभात पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

    Hero Image
    पंजतीर्थी जंगल में सर्च के दौरान मोर्चा संभाले हुए सुरक्षाबल

    संवाद सहयोगी, बिलावर। जिला कठुआ के पंचतीर्थी जंगल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार रात को शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार शाम तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी के बीच जारी रही। इस दौरान जंगल क्षेत्र में स्थित पंचतीर्थी मंदिर के एक पिल्लर को भी गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान में सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर, ड्रोन व खोजी श्वान की भी मदद ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात स्वयं मुठभेड़स्थल पर पहुंचे और पूरे आपरेशन की निगरानी की। सोमवार रात को ही मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना आई थी, लेकिन अभी तक उसका शव बरामद नहीं हुआ है।

    अभी भी जारी है ऑपरेशन

    सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेर रखा है। शाम साढ़े छह बजे के बाद से गोलीबारी बंद है पर ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ बिलावर उपजिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर रामकोट के पंचतीर्थी जंगल में चल रही है।

    सोमवार रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षाबल व आतंकियों का आमना-सामना हुआ था, जिसके बाद से गोलीबारी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं।

    अब तक इन आतंकियों से कई बार हो चुकी है मुठभेड़

    माना जा रहा है कि मुठभेड़ में वही तीन आतंकी घेरे में फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे।

    इससे पहले सन्याल में भी आतंकियों के इसी दल के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। 23 मार्च से अब तक इन आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ तीन बार मुठभेड़ हो चुकी है। सुफैन में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी बलिदान हो गए थे।

    अंतिम आतंकी मारे जाने तक जारी रहेगा अभियान

    डीजीपी डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम आतंकी को मार नहीं गिराया जाता। आतंकियों की तलाश में सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, एसओजी के भी जवान अत्याधुनिक हथियार से लैस होकर मुठभेड़ स्थल पर जंगल को घेरे हुए हैं। वहीं स्थानीय विधायक सतीश शर्मा डीजीपी से मिले और आतंकियों के मददगारों पर भी कार्रवाई करने की मांग की।

    जंगल में बार-बार स्थान बदल रहे आतंकी

    मंगलवार को घटनास्थल पर डीजीपी नलिन प्रभात, आइजीपी भीम सेन टूटी व डीआईजी शिव कुमार शर्मा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डेरा डाले रहे। डीजीपी ने अन्य अधिकारियों के साथ लंबे समय से चल रहे अभियान में लगे अपने अधिकारियों व जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उज्ज नदी और पहाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि घेरे में फंसे तीनों आतंकी जंगल में बार-बार अपना स्थान बदल रहे हैं।

    पुंछ में संदिग्ध देखने पर चलाया तलाशी अभियान

    पुंछ जिले में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ ने बेहरामगला, चतरान सैलां, काला झूला, गुरसाई, मस्तानदरा, जाबरी, नक्का नाढ़ और छजला में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

    इस दौरान सुरक्षा बल जंगलों के साथ-साथ घरों व नदी नालों की तलाशी भी ले रहे हैं, लेकिन मंगलवार देर शाम तक संदिग्धों का कोई भी सुराग नहीं मिला। अब बुधवार की सुबह फिर से इस अभियान को शुरू किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- J&K News: पुंछ में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट, पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम; सुरक्षाबलों ने की फायरिंग

    ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर