दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार से मुख्य हमलावर ने मांगी माफी, पहलगाम आतंकी हमले की कवरेज के दौरान हुई थी मारपीट
कठुआ में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा पर हुए हमले के मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने त्वरित कार्रवाई की। मुख्य आरोपी रवींद्र पाल सिंह ऊर्फ ठेला को पेश करने के आदेश दिए गए। आरोपी ने पत्रकार से लिखित में माफी मांगी और सरकारी क्वार्टर खाली करने के निर्देश दिए गए। प्रेस एसोसिएशन ने कार्रवाई पर आभार जताया।
जागरण संवाददाता, कठुआ। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा पर गत 23 अप्रैल काे कवरेज के दौरान सुरक्षा में खामियों सबंधित तीन विधायकों से पूछे जा रहे सवालों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ द्वारा किए गए हमले का जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास ने पुलिस द्वारा 7 दिन बीत जाने पर भी हमलावरों पर कोई कार्रवाई न किए जाने का कड़ा संज्ञान लिया।
जिला मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास ने हमलावर कार्यकर्ताओं में से मुख्य आराेपित रवींद्र पाल सिंह ऊर्फ ठेला निवासी जुथाना को उस समय आदेश जारी करके पुलिस को तत्काल प्रभाव से उनके सामने पेश करने के आदेश जारी किए,जब प्रेस एसोसिएशन कठुआ के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित दैनिक जागरण के पत्रकार की ओर जिला मजिस्ट्रेट को लिखित में कार्रवाई करने का आवेदन दिया।
क्या बोले पीड़ित पत्रकार?
पीड़ित पत्रकार और उसके साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रेस एसोसिएशन कठुआ के पत्रकार संदीप सिंह, इशांत सूदन ने जिला मजिस्ट्रेट को बताया कि 7 दिन बीतने पर भी पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर लगने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और मुख्य आरोपित रवींद्र पाल सिंह ऊर्फ ठेला, जिसने सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार पर हमला बोला था, अभी तक शहर में भाजपा के संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है और पुलिस मामला दर्ज होने पर भी उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ.राकेश मिन्हास ने पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली का कड़ा संज्ञान लिया और तुरंत प्रभाव से अपने कार्यालय के अधीनस्थ अधिकारियों को पुलिस की मदद से उनके समक्ष पेश करने के आदेश दिए।जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने अभी तक बिना गिरफ्तारी के शहर में घूम रहे मुख्य आरोपित को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
आरोपी हमले का कारण नहीं कर पाया स्पष्ट
उन्होंने पत्रकार पर हमला करने का कारण पूछा और ये भी कहा कि क्या कोई पुरानी रंजिश थी या सवाल पूछने पर मारपीट कर दी। आरोपित जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष हमले का कारण स्पष्ट नहीं कर पा रहा था, लेकिन दबी जुवान में सवाल पूछने पर हमला करने का कारण जरूर बता रहा था,उसके इस तरह के कारण पर जिला मजिस्ट्रेट डॉ राकेश मिहास ने हमलावर को सवाल पूछने पर पत्रकार पर हमला बोलना गलत और अपराध बताया, उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम ही सवाल करना है।
आरोपी ने लिखित में मांगी माफी
अगर किसी को सवाल अच्छा नहीं लग रहा है तो वो अपने तरीके से जवाब दे न कि हमला बोल दे। जिला मजिस्ट्रेट ने हमला करने का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपित हमलावर को पत्रकार के समक्ष लिखित में बिना कोई शर्त माफी मांगने के आदेश दिए। जिसके बाद रवींद्र सिंह ऊर्फ ठेला ने जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार से लिखित में बिना शर्त माफी मांगी, माफीनामा को जिला मजिस्ट्रेट ने अपनी ओर से गवाही के तौर पर हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़ें: कठुआ में दैनिक जागरण के पत्रकार से मारपीट, पहलगाम हमले को लेकर पूछे थे सवाल; BJP नेता समेत 5 पर केस दर्ज
इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपित रवींद्र पाल सिंह ऊर्फ ठेला को अवैध रूप से कब्जा किए कठुआ में सरकारी क्वार्टर को तुरंत प्रभाव से खाली करने के आदेश दिए और उसके अपने गांव जुथाना में लौटने को कह दिया।वहीं जिला मजिस्ट्रेट ने प्रेस एसोसिएशन कठुआ को भरोसा दिलाया कि भविष्य में अब इस तरह के प्रेस के काम में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।
प्रेस एसोसिएशन कठुआ ने एक बैठक कर जिला मजिस्ट्रेट डॉ राकेश मिन्हास की कार्रवाई और इस गंभीर मामले में कड़ा संज्ञान लेने पर आभार जताया।वहीं प्रेस एसोसिएशन कठुआ ने भाजपा की और पुलिस की कवरेज का वहिष्कार जारी रखने का सर्वसम्मति से फैसला लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माफी मांगने की मांग
प्रेस एसोसिएशन कठुआ की ओर बताया गया है कि जब तक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में सभी विधायकों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तब तक कवरेज का वहिष्कार जारी रहेगा।
गौर है कि 23 मार्च को पहलगाम हत्याकांड पर जि भाजपा के तीन विधायक जसरोटा से राजीव जसरोटिया, कठुआ से डॉ भारत भूषण और रामगढ़ से डॉ देवेंद्र मन्याल के नेतृत्व में कालीबड़ी हाइवे पर जाम लगाकर धरना देकर पाकिस्तान के खिलाफ रोष जता रहे थे तब दैनिक जागरण के पत्रकार द्वारा सुरक्षा में खामी पर सवाल पूछने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने,जिसमें रवींद्र पाल सिंह ऊर्फ ठेला ने हमला बाेल दिया था।
उसके बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने हमला बोल दिया।जिसमें दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार बुरी तरह से घायल हुए थे,जिन्हें इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।