Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठुआ में दैनिक जागरण के पत्रकार से मारपीट, पहलगाम हमले को लेकर पूछे थे सवाल; BJP नेता समेत 5 पर केस दर्ज

    कठुआ में पहलगाम हमले के विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए पहुंचे दैनिक जागरण के पत्रकार राकेश शर्मा पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में राकेश शर्मा जख्मी हो गए हैं। पत्रकारों ने एसएसपी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकार ने पहलगाम हमले को लेकर सवाल पूछे थे इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला बोल दिया।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    हमले में दैनिक जागरण के पत्रकार राकेश शर्मा घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज। वीडियो से ली गई फोटो

    संवाद सहयोगी, कठुआ। पहलगाम हमले के विरोध में बुधवार को हो रहे विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए पहुंचे दैनिक जागरण पत्रकार राकेश शर्मा पर भाजपा के कुछ नेताओं ने हमला बोल दिया। इस हमले में राकेश शर्मा जख्मी हो गए है। इसके विरोध में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने शहीदी चौक पर काली पट्टियां बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और एसएसपी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, भाजपा नेता रविंद्र सिंह उर्फ ठेला, मनजीत सिंह, राज सागर, अश्विनी कुमार, हिमांशु शर्मा समेत पांच पर कठुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। राकेश ने पुलिस शिकायत में बताया कि बुधवार को शहर के कालीबड़ी क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद विधायकों से कुछ सवाल पूछे थे।

    इस दौरान कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी ओर फिर उन पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद डीएसपी मुख्यालय रविंद्र सिंह और थाना प्रभारी विशाल डोगरा ने तुरंत प्रयास कर हमलावरों से बचाया।

    'मौजूद विधायक ने नहीं किया हस्तक्षेप'

    कठआ के पत्रकारों ने इस घटना का विरोध जताया है। उन्होंने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जोकि जनता और शासन प्रशासन के बीच के पुल का काम करता है। लोगों की समस्या को प्रशासन तक पहुंचाते हैं और प्रशासन के विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं।

    इस पकार का हमला निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद भाजपा विधायकों ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। इससे पहले पत्रकारों ने एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, जहां एसएसपी कठुआ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों ने अपराधिक किस्म के नेताओं पर पीएसए लगाने की मांग की है।

    विभन्न नेताओं ने की निंदा

    इस हमले की विभिन्न दलों के नेताओं ने कड़ी निंदा की है और कहा कि सवाल पूछना मीडिया का हक है। इस अवसर पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा, पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह, पूर्व मंत्री बाबू सिंह, नेकां नेता अजय सडोत्रा, जिला कांग्रेस के पंकज डोगरा, पूर्व मंत्री डा. मनोहर लाल शर्मा, ऊधमपुर के विधायक पवन गुप्ता ने घटना की निंदा की। 

    वहीं, पूर्व सांसद और वित्त मंत्री स्व. गिरधरी लाल डोगरा की बेटी निधि डोगरा, जम्मू-कश्मीर पंचायत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सिविल सोसाइटी के एडवोकेट सुशील गुप्ता, बार एसोसिएशन के एडवोकेट आजातशत्रु शर्मा, बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट कीर्ति भूषण, सुशील गुप्ता ने लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की। ब्राह्मण सभा कठुआ ने भी जागरणकर्मी पर हमले की निंदा की है।