चंडी माता चामुंडा यात्रा का शुभारंभ 16 जून से, भक्तों में उत्साह; प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध
पिछले 12 सालों से लगातार आयोजित हो रही चंडी माता चामुंडा यात्रा इस साल भी 16 जून को आरएस पुरा जम्मू से शुरू होगी। मंदिर कमेटी ने प्रशासन से सुरक्षा का अनुरोध किया है। यात्रा कठुआ बाजार से होते हुए हटली मोड़ पहुंचेगी और वसहोली में विश्राम करेगी। 17 जून को यात्रा बॉडी चांदल स्थित चंडी माता मंदिर पहुंचेगी जहां भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन होगा।

संवाद सहयोगी, बनी। बीते 12 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही चंडी माता चामुंडा यात्रा इस वर्ष भी 16 जून को भारी श्रद्धा और सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरएस पुरा जम्मू से रवाना होगी। यात्रा के आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी ने प्रशासन से सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों का अनुरोध किया है।
यात्रा कमेटी के प्रबंधक होशियार सिंह ने जानकारी दी कि इस बार यात्रा पहली बार कई प्रमुख बाज़ारों जिनमें कठुआ बाजार से होती हुई हटली मोड़ पहुंचेगी यात्रा रात को वसहोली में विश्राम करेगी । इसके पश्चात 17 जून को यात्रा बॉडी चांदल स्थित प्रसिद्ध चंडी माता मंदिर पहुंचेगी पूरी रात भजन कीर्तन होगा और यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
यात्रा के स्वागत और प्रबंधन की तैयारियां बनी क्षेत्र में पहले से ही पूरी कर ली गई हैं। शक्ति माता मंदिर में भी यात्रा कुछ समय के लिए रुकेगी, जहां स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
होशियार सिंह ने बताया कि, "यह यात्रा बीते एक दशक से भी अधिक समय से श्रद्धा के साथ जारी है। पहले इस यात्रा में कुछ ही श्रद्धालु शामिल होते थे, लेकिन समय के साथ माता की कृपा से श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच गई है।"
यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा का लाभ ले सकें।
यह भी पढ़ें- सायरा दीवान ने अंडर 11 में स्वर्ण पदक जीता, लड़कियों के अंडर 13 खिताब से एक जीत दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।