Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायरा दीवान ने अंडर 11 में स्वर्ण पदक जीता, लड़कियों के अंडर 13 खिताब से एक जीत दूर

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:13 PM (IST)

    सायरा दीवान ने जे एंड के यूटी रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 11 आयुवर्ग का खिताब जीता। उन्होंने मान्यता गुप्ता को सीधे सेटों में हराया। सायरा अब अंडर 13 वर्ग के फाइनल में भी पहुंच गई हैं। प्रतियोगिता माई यूथ माई प्राइड अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। अन्य मुकाबलों में अक्षज गर्ग और सात्विक निश्चल अंडर 11 बालक वर्ग के फाइनल में पहुंचे।

    Hero Image
    एमए स्टेडियम में जारी पहली जेएंडके यूटी रैंकिंग टेबल टेनिस मुकाबले में खिलाड़ी रिर्टन करने का प्रयास करती हुई

    जागरण संवाददाता, जम्मू। सायरा दीवान ने मान्यता गुप्ता को पहली जे एंड के यूटी रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लड़कियों अंडर 11 आयुवर्ग के निर्णायक दौर के एकतरफा मुकाबले में 3-0 सेट से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। सायरा दीवान ने अंडर 13 आयुवर्ग के खिताबी दौर में जगह बना ली है और अब प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीतने से मात्र एक जीत की दरकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर टेबल टेनिस एसोसिएशन ने माई यूथ माई प्राइड अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सहयोग से चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के मुकाबले मौलाना आजाद स्टेडियम के टेबल टेनिस हाल में खेले जा रहे हैं।

    आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन सायरा दीवान ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और लड़कियों के अंडर 11 आयुवर्ग में मान्यता गुप्ता को 3-0 सेट से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

    सायरा दीवान ने अपना दमदार खेल लड़कियों के अंडर 13 आयुवर्ग में भी जारी रखते हुए सेमीफाइनल में रिद्मी को रिद्धिमी को आसानी से 3-0 सेट से परास्त कर निर्णायक दौर में जगह बना ली है। अंडर 13 आयुवर्ग में अब रविवार को सायरा का खिताबी मुकाबला एलिना अरोड़ा से होगा।

    लड़कों के अंडर 11 आयुवर्ग में अक्षज गर्ग ने उन्नत मगोत्रा को 3-0 सेट और सात्विक निश्चल ने सुकांत गनोत्रा को 3-0 सेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों विजेताओं के बीच अब रविवार को खिताब के लिए भिड़ंत होगी।

    लड़कियों के अंडर 15 आयुवर्ग के सेमीफाइनल में मायरा दीवान ने एलिना अरोड़ा को 3-1 और सायरा दीवान ने सृष्टि कपूर को राेचक मुकाबले में 3-2 सेट से परास्त कर निर्णायक दौर में जगह बना ली है। लड़कों के अंडर 15 आयुवर्ग के पहले दौर के मुकाबलों में संयम ने अर्नव, बिलावल ने मोहित, आद्विक ने निखिल, अहाना ने अकुल और अक्षज ने रोहित को एकतरफा मुकाबलों में 3-0 सेट से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 

    यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश; सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश