ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश; सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश
राजौरी के केरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आतंकियों को वापस खदेड़ दिया। इसके बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं थन्ना मंडी तहसील के जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर गोला-बारूद बरामद किया है।

जागरण संवाददात, राजौरी। पाकिस्तान बाज आने वाला नहीं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान करारी मात खाने के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से शनिवार देर रात राजौरी जिला के केरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया, जिसे सतर्क जवानों ने विफल बना दिया।
इसके बाद एलओसी पर सतर्कता बढ़ाते हुए सेना ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर घुसपैठ का यह पहला दुस्साहस है। सूत्रों के अनुसार, केरी सेक्टर में देर रात एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी।
घुसपैठ की आशंका को देखते हुए जवान सतर्क हो गए और उन्होंने आसपास की चौकियों पर तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक दल एलओसी पार करने का प्रयास कर रहा था। जवानों ने आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद आतंकी वापस भाग गए।
आतंकी ठिकाने को सेना ने किया ध्वस्त, गोलाबारूद बरामद
वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो थन्ना मंडी तहसील के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर गोला-बारूद बरामद किया है, जिसे आतंकियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपा कर रखा था।
जवानों ने आतंकी ठिकाने से पीका राइफल की 48 गोलियां, पिस्टल की पांच गोलियां, एके राइफल के राउंड के साथ 400 ग्राम विस्फोटक पाउडर व अन्य सामान बरामद किया है। जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।