Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Politics: चढ़वाल में बीजेपी की अहम बैठक, नेताओं ने बनाई संगठन को मजबूत करने की रणनीति

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 09:18 PM (IST)

    पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा ने हीरानगर में बैठक की। इस दौरान नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए रणनीति बनाई। हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने नेताओं में उत्साह भरा।

    Hero Image
    पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा ने हीरानगर में बैठक की

    हीरानगर,संवाद सहयोगी। विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा ने हीरानगर में सरगर्मियां तेज कर दी हैं। वुधवार को भी उप मंडल के चढ़वाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने दोनों मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती हेतु चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Hath Se Hath Jodo: कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान, जयराम रमेश ने बीजेपी को लेकर कह दी ये बात

    कार्यकर्ता करें बूथ पर काम

    इस मौके पर उन के साथ डी डी सी सदस्य अभिनंदन शर्मा, कर्ण कुमार, जिला महामंत्री राहुल हंस, मंडल प्रधान सुदेश कुमार सेठू, रवि शर्मा पूर्व विधायक कुलदीप राज अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों के बीच जाकर काम करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। इस के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए ताकि चुनाव में 50 का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन वह विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर प्रत्येक शक्ति केंद्र में जाकर लोगों से मिलेंगे।

    23 जनवरी को होगी कार्यकारिणी बैठक

    उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश कार्यकारिणी 23 जनवरी को कठुआ में होगी। जिस में सभी कार्यकर्ताओं को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद विकास में तेजी आई है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याण कारी योजनाओं का भी आम जनता को लाभ मिल रहा है। अगर कोई जानकारी के अभाव से लाभ नहीं उठा पाया हो तो उसे भी जागरूक कर उस का सहयोग करना चाहिए।

    उन्होंने मढीन तथा हीरानगर दोनों मंडलों की कमेटियों के सदस्यों से मिलकर उन का उत्साह बढ़ाया और पार्टी की मजबूती हेतु काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा, अश्विनी शर्मा, राजेंद्र बक्शी, मास्टर थोडू राम शर्मा, राधेश्याम अमन सिंह जगदीश चिब आदि भी मौजूद थे।