Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua News: बिलावर पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का मामला सुलझाया, हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, किया खुलासा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:39 PM (IST)

    कठुआ पुलिस ने बिलावर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 16 फरवरी को दक्ष चड्डा नामक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से अमित शर्मा और राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया और अपराध में इस्तेमाल हथियार और वाहन जब्त किए गए।

    Hero Image
    बिलावर हत्याकांड कठुआ पुलिस ने सुलझाई गुत्थी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिलावर। कठुआ पुलिस ने थाना बिलावर में दर्ज सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस द्वारा अपराध में प्रयुक्त हथियार और एक वाहन भी जब्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 फरवरी2025 को रामकोट पुलिस चौकी में पीसीआर कठुआ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक पुरुष व्यक्ति, जिसका नाम दक्ष चड्डा पुत्र रोमेश चड्डा, उम्र- 35 वर्ष, निवासी टावर टेन फ्लैट संख्या 601, दिल्ली, एम3एम सेक्टर 67 मर्लिन गुड़गांव दिल्ली है को संदिग्ध अवस्था में जीएमसी कठुआ में मृत लाया गया है।

    इस पर, थाना बिलावर में धारा 194/बीएनएसएस के तहत एक जाँच कार्यवाही पुलिस द्वारा शुरू की गई। इसके बाद 20 मई 2025 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कठुआ से डाक के माध्यम से एक आदेश प्राप्त हुआ। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बिलावर थाना बिलावर में धारा 103/बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 68/2025 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रियों के लिए रेलवे विभाग चला रहा विशेष ट्रेन, जानिए क्या रहेगा रूट

    थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक ने रामकोट पुलिस चौकी के प्रभारी पीएसआई रणभीर सिंह की सहायता से एसपी ऑप्स अपर कठुआ आमिर इकबाल और एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार के पर्यवेक्षण और एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र पर्यवेक्षण मैं मामले की परत दर परत जांच शुरू करते हुए पूरी कड़ियों को जोड़ना शुरु किया गया।

    सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के विश्लेषण के साथ लगातार कठिन प्रयासों के बाद अमित शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा आर/ओ एच.नं.51 मेवाभट्टी थाना लोनी चिरौरी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध में एक और व्यक्ति की संलिप्तता का खुलासा किया गया।

    जिसकी पहचान आरोपी द्वारा राहुल सिंह पुत्र मनोज कुमार निवासी 834 न्यू करहेड़ा कॉलोनी, मोहन नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में बताई गई । इसके बाद पुलिस ने उपरोक्त आरोपी को भी इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खुलासे पर, अपराध में प्रयुक्त एक पनाह (अपराध का हथियार) और एक कार (बोलेनो) यूपी14 एफ एस-2652 है, जब्त कर ली गई।

    यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर द्रास में दिखा देशभक्ति का उफान, वीरों के बलिदान की गाथाएं सुन नम थी सभी की आंखे

    जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने निरंतर प्रयास से आरोपियों के नेटवर्क और कनेक्शन का पता लगाने में सफलता प्राप्त की। कठुआ पुलिस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय नागरिकों से अपने क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह करती है।