Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रियों के लिए रेलवे विभाग चला रहा विशेष ट्रेन, जानिए क्या रहेगा रूट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:16 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने जबलपुर से कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 01707/01708 जबलपुर से 4 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक हर सोमवार को चलेगी और कटड़ा से 5 अगस्त और 12 अगस्त को वापस आएगी। यह ट्रेन कटनी दमोह सागर झांसी ग्वालियर आगरा मथुरा अलवर लुधियाना पठानकोट और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

    Hero Image
    इस पहल से अमरनाथ यात्रियों को बहुत लाभ होगा।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। अमरनाथ यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटड़ा और वापस चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 01707 / 01708 जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – जबलपुर अमरनाथ यात्रा विशेष ट्रेन जबलपुर से कटड़ा के लिए 04 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 2025 (हर सोमवार) यानि दो फेरे लगाएगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन कटड़ा से जबलपुर 05 अगस्त और 12 अगस्त (प्रत्येक मंगलवार) को कुल दो फेरे लगाएगी।

    जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 05:25 बजे और शाम 06 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन में पहुंच जाएगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी कटनी, दमोह, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, अलवर, लुधियाना, पठानकोट, जम्मू रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से जबलपुर के लिए यह ट्रेन कटड़ा से रात 09:15 बजे चल कर अगले दिन सुबह 09:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पर सामूहिक दबाव से ही वापस मिल सकता है पूर्ण राज्य का दर्जा, बुखारी ने सभी दलों को एकजुट होने का किया आह्वान

    मार्ग में यह ट्रेन जम्मू तवी, जालंधर, लुधियाना, रोहतक, रेवाड़ी, अलवर, आगरा, सागर, कटनी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी डिब्बे, स्लीपर क्लास और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

    रेल प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे द्वारा दी जा रही यह सेवा अमरनाथ यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपना रिजर्वेशन सुनिश्चित करें और यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन करें। 

    यात्रा की अवधि बीतने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में कमी

    बाबा अमरनाथ यात्रा की अवधि बीतने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आना शुरु हो गई है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज शनिवार को 2,324 तीर्थ यात्रियों 24 वां जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुअ। इनमें 377 महिलाएं और 51 साधु-साध्वियां शामिल थे।

    यह तीर्थयात्रा 38 दिनों तक चलेगी, जो 3 जुलाई से शुरू हुई है और अब तक 3.60 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। बालटाल मार्ग के जरिए यात्रा करने के लिए 741 तीर्थ यात्री 34 वाहनों में रवाना हुए तो पहलगाम मार्ग के जरिए यात्रा करने के लिए 1,583 तीर्थयात्री 58 वाहनों में पहलगाम मार्ग के लिए रवाना हुए। शाम को जत्थे अपने अपने गंतव्य तक पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर द्रास में दिखा देशभक्ति का उफान, वीरों के बलिदान की गाथाएं सुन नम थी सभी की आंखे

    यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर पहुंच कर जत्थे में शामिल होने के अलावा भी श्रद्धालु सीधे ही बालटाल व पहलगाम पहुंच कर भी यात्रा कर रहे हैं। इस बीच प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के पिघलने के कारण पिछले कुछ दिनों से यात्रा के लिए दर्शन करने वालों की संख्या में कमी देखी जा रही है।