Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के बिलावर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ऑटो; कई लोग घायल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:33 PM (IST)

    बिलावर के नजोत में एक यात्री ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें कठुआ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों में बेगमा बीबी परवीन बीबी सुनीता देवी रमन सिंह और मोहम्मद हाफिज शामिल हैं।

    Hero Image
    नजोत में यात्री ऑटो खाई में गिरा पांच लोग घायल (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बिलावर। नजोत में चालक द्वारा अनियंत्रित होकर यात्री ऑटो सोमवार दोपहर को हादसे का शिकार हो गया और गहरी खाई में जा गिरा । जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से बिलावर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ रेफर कर दिया गया। बिलावर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर को नजोत में चालक द्वारा अनियंत्रित होकर यात्री ऑटो जे के08एन 1519 हादसे का शिकार हो गया और सड़क से नीचे लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरा।

    जहां उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे घायलों की पहचान 13 वर्षीय बेगमा बीबी पुत्री मोहम्मद अशरफ निवासी नजोत,36 वर्षीय परवीन बीबी पत्नी मोहम्मद अशरफ निवासी नजोत, 18 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी रमन सिंह निवासी मांडली तहसील बिलावर, 30 वर्षीय रमन सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी मांडली और यात्री ऑटो के चालक 21 वर्षीय मोहम्मद हाफिज पुत्र नजीर अहमद निवासी टांडी बिलावर के रूप में हुई।

    सभी घायलों को एसडीएच बिलावर में प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया गया।