Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath श्रद्धालुओं के हौंसलों से मिट रहे पहलगाम हमले के निशान, भक्तों में उत्साह देख दंग रह जाएंगे आप

    पहलगाम हमले के बाद भी अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अभी तक 1 लाख 11 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं जिनमें से लगभग आधे जम्मू से रवाना हुए। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन श्रद्धालु उत्साह से सीधे कश्मीर पहुंचकर यात्रा शुरू कर रहे हैं।

    By lalit k Edited By: Rahul Sharma Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है, फिर भी श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर से किनारा किया था, उससे यह अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद पहलगाम हमले का असर वार्षिक अमरनाथ जी की यात्रा पर भी पड़े। इस बार कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे लेकिन अभी तक की यात्रा से कहीं पर भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु भारी संख्या में यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु सीधे कश्मीर से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। सात दिन की अब तक की यात्रा में कुल एक लाख 11 हजार श्रद्धालु गत मंगलवार तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके थे। लेकिन इनमें से 50 प्रतिशत से भी कम श्रद्धालु जम्मू से जत्थे में रवाना हुए।

    यह भी पढ़ें- Kashmir : सफल होता दिख रहा प्रोजेक्ट हंगुल, 1947 में किया गया था लुप्तप्राय घोषित, कश्मीर में इस जगह देखे जा रहे!

    प्रशासन की ओर से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु जम्मू से पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जत्थे में यात्रा पर रवाना हो लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह के सामने अब पहलगाम हमले के निशान मिट रहे हैं। वे बेखौफ होकर श्रद्धालु सीधे कश्मीर पहुंच कर अपनी यात्रा आरंभ कर रहे हैं। जम्मू से अभी तक आठ जत्थों में यात्रा रवाना हुई है और इन सात दिनों में यहां से 55 हजार 382 श्रद्धालु रवाना हुए है। लेकिन मंगलवार तक एक लाख 11 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके थे।

    ऐसे में साफ है कि करीब 63 हजार श्रद्धालुओं ने सीधे कश्मीर पहुंच कर अपनी यात्रा पूर्ण की है। इस बार प्रशासन की ओर से दोपहर 12 बजे के बाद श्रीनगर जाने वाले किसी भी वाहन को नगरोटा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। इसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु समय अवधि का पालन करते हुए जम्मू से श्रीनगर जा रहे हैं और वहीं से अपनी यात्रा आरंभ कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में जगाधरी की मिठास, रामबाण पर 21 वर्षों से भंडारा जारी; खूब हो रही है चर्चा

    अब तक हुई कुल यात्रा : एक लाख 11 हजार

    जम्मू से रवाना हुए श्रद्धालु

    दो जुलाई : 5892

    तीन जुलाई : 5246

    चार जुलाई : 6411

    पांच जुलाई : 6979

    छह जुलाई : 7208

    सात जुलाई : 8605

    आठ जुलाई : 7541

    टोकन के लिए भीड़ बरकरार

    गैर-पंजीकृत श्रद्धालुओं के जम्मू पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मंगलवार को भी रेलवे स्टेशन स्थित सरस्वती धाम में तत्काल पंजीकरण का टोकन हासिल करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और प्रशासन की ओर से करीब चार हजार श्रद्धालुओं को तत्काल पंजीकरण के लिए टोकन जारी किया गया। जिन श्रद्धालुओं को गत दिवस टोकन जारी हुए थे, उन्होंने मंगलवार को रेलवे स्टेशन स्थित पंचायत घर, वैष्णवी धाम और शहर के शालामार स्थित महाजन हाल में पहुंच कर अपना यात्रा पंजीकरण करवाया।