Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कल से सरकारी बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:06 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Free Bus) में महिलाओं के लिए मंगलवार से यानी एक अप्रैल से सरकारी बसों (Free Bus) में यात्रा करना मुफ्त हो जाएगा। इसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) राज्य परिवहन निगम की बसों के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ई-बसें भी शामिल होंगी। बता दें कि सरकार के इस फैसले से महिलाओं को आवागमन में काफी ज्यादा सहूलियत होगी।

    Hero Image
    एक अप्रैल से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान की गई घोषणा के पालन में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Free Bus) की सभी सरकारी बसों में महिलाएं एक अप्रैल से निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसमें जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन निगम की बसों के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ई-बसें भी शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम व जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जम्मू संभाग में विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही सभी बसों के चालकों व सहचालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

    26 सहचालकों को नौकरी से निकाला गया

    जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संभाग में जम्मू से 100 ई-बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं। सुबह से रात 10 बजे तक इन बसों की सवारी की जा सकती है। इतना ही नहीं बसों में किसी प्रकार की लापरवाही न रहे, स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने औचक दौरे करते हुए निरीक्षण की व्यवस्था भी की है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा होगी बंद? केजरीवाल ने किया दावा; इस नई व्यवस्था पर हो रहा विचार!

    सवारियों को टिकट नहीं देने, ज्यादा पैसे वसूलने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई भी शुरू की है। पिछले दिनों इस कार्रवाई के दौरान दोषी पाए गए 26 सहचालकों को नौकरी से निकाला गया।

    एयर कंडीशनर से लैश है ई-बसें

    इन ई-बसों में एयर कंडीशनर लगे हुए हैं। गर्मी में आराम से सफर किया जा सकता है। ई-बसों में सीसीटीवी, दिव्यांगों के लिए उतरने-चढ़ने की विशेष सुविधा भी उपलब्ध है। सवारियां मोबाइल से चलो ऐप पर अपनी सीट पहले से बुक करवा सकती हैं।

    इसी बीच ई-बसों में पहली अप्रैल से सात प्रतिशत किराए में बढ़ोतरी भी की गई है। इसके तहत 10 रुपये की जगह 11 रुपये देने होंगे। ऐसे ही 15 की जगह 16, 20 से 21, 25 से 27, 30 से 32, 40 से 43, 45 से 48, 50 से 54, 55 से 59 रुपये, 60 से 64, 65 से 70 और 70 से 76 रुपये लिए जाएंगे।

    जेकेआरटीसी के बेड़े में 488 बसों का संचालन

    जेकेआरटीसी कुल 488 बसों का संचालन करता है। इनमें अंतरराज्यीय, अंतर जिला और जिले में ही चलने वाली बसें शामिल हैं। जेकेआरटीसी की बसों में प्रतिदिन 20 हजार यात्री सफर करते हैं, जबकि प्रति वर्ष यह संख्या अमरनाथ यात्रियों को जोड़कर 23.1 लाख तक रहती है।

    किराया बढ़ा, अब इतना देना होगा

    जम्मू बस स्टैंड से

    सतवारी: 11 रुपये

    कुंजवानी: 16 रुपये

    जख: 43 रुपये

    विजयपुर: 59 रुपये

    सांबा: 80 रुपये

    घगवाल: 107 रुपये

    हीरानगर: 118 रुपये

    चड़वाल: 123 रुपये

    कठुआ बस स्टैंड: 171 रुपये

    अम्बफला: 11 रुपये

    नगरोटा: 27 रुपये

    आईआईटी जगती: 37 रुपये

    दोमेल: 75 रुपये

    टिकरी मैन चौक: 86

    फलांटा पुलिस पोस्ट: 96 रुपये

    गोलमेल मोड़: 112 रुपये

    जखैनी चौक: 123 रुपये

    ऊधमपुर बस स्टैंड: 128 रुपये

    यह हैं ई-बसों के रूट

    बन तालाब से बाड़ी ब्राह्मणा स्टेशन मोड़, बाड़ी ब्राह्मणा स्टेशन मोड़ से बन तालाब, जम्मू बस स्टैंड से सुचेतगढ़ से बस स्टैंड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी सुचैनी से अंबफला, अंबफलासे सेंट्रल यूनिवर्सिटी सुचैनी, सिंबल लेहाड जगती से बस स्टैंड जम्मू, जम्मू बस स्टैंड से सिंबल लेहाड़ जगती, जम्मू बस स्टैंड से चक माजरा, चक माजरा से जम्मू बस स्टैंड, मकवाल से जम्मू बस स्टैंड, जम्मू बस स्टैंड से मकवाल, उदयवाला से पंजतीर्थी, पंजतीर्थी से उदयवाला, लोअर मुट्ठी से बाहुफोर्ट, बाहुफोर्ट से लोअर मुट्ठी, सिंबल कैंप वार्ड 4 से जानीपुर चौक, जानीपुर चौक से सिंबल कैंप वार्ड 4, पंजतीर्थी से कुंजवानी चौक, कुंजवानी चौक से पंजतीर्थी, जम्मू डिपो से बाड़ी ब्राह्मणा स्टेशन मोड़, बाड़ी ब्राह्मणा स्टेशन मोड़ से जम्मू डिपो, जम्मू डिपो से बन तालाब, बन तालाब से जम्मू डिपो, जम्मू डिपो से बस स्टैंड, बस स्टैंड से जम्मू डिपो, जम्मू डिपो से मकवाल, -मकवाल से जम्मू डिपो, जम्मू से सुंदरबनी।

    यह भी पढ़ें- क्या संकट में है महिलाओं की फ्री बस सेवा? DTC पर 60 हजार करोड़ का कर्जा बना सीएम रेखा के लिए बड़ी चुनौती