दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा होगी बंद? केजरीवाल ने किया दावा; इस नई व्यवस्था पर हो रहा विचार!
दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जल्द ही बंद हो सकती है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा सरकार इस सुविधा को खत्म करने की योजना बना रही है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा करने के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर करेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित शहीदों के नाम एक शाम कार्यक्रम में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर सबसे पहले शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब की फोटो सरकारी कार्यालय से हटा दी गई।
उन्होंने कहा कि उनकी जगह पर भाजपा के लोगों ने अपने नेताओं की फोटो लगा दी हैं, मगर इस पर कांग्रेस कुछ नहीं बोली। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि बस में महिलाओं को फ्री यात्रा करने के लिए ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा तब उन्हें नि:शुल्क सुविधा मिल पाएगी, बीजेपी ऐसी व्यवस्था करने जा रही है।
'महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का वादा पूरा करे बीजेपी'
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के लिए यह मेरा संदेश है कि जो सुविधा चल रही है उन्हें बंद ना करें और बड़प्पन इसी में है कि अपनी और नई सुविधा शुरू करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 8 मार्च को 2500 देने की भाजपा ने घोषणा की थी मगर उन्हें अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है।
भगत सिंह की चिट्ठी को अंग्रेज उनके परिवार तक पहुंचाते थे: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह जी जब जेल में थे तो वो जो चिट्ठी लिखते थे, उसमें अंग्रेजों के खिलाफ बातें लिखी होती थी लेकिन फिर भी अंग्रेज उन चिट्ठियों को उनके परिवार और दोस्तों तक पहुंचाते थे। लेकिन जब मैंने LG साहब को जेल से चिठ्ठी लिखी तो मुझे Show Cause Notice दे दिया गया कि आपकी चिट्ठी लिखने की हिम्मत कैसे हुई?
गोपाल राय ने कहा कि जिन क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूमा था, उनके सपनों को पूरा नहीं किया जा सका इसलिए आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई और AAP उनके सपनों को पूरा करने के लिए उनकी विचारधारा पर चल रही है।
AAP को तोड़ने की साजिश रच रही बाकी पार्टियां: गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम कर रही है। आजादी के बाद भी शहीदों का सपना अधूरा रहा और उनके सपनों को साकार करने के लिए आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ है। हमारी क्रांति और कामों से और पार्टियां परेशान होने लगीं और AAP को तोड़ने के लिए साजिशें रचने लगे।
गोपाल राय ने कहा कि AAP को तोड़ने वाले सुन लें, हम अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में काम करते हैं और अपनी अंतिम सांस तक देश के लिए काम करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- जस्टिस वर्मा के घर के पास मिले 500 रुपये के जले हुए नोट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।