Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस वर्मा के घर के पास मिले 500 रुपये के जले हुए नोट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:50 PM (IST)

    जस्टिस यशवंत वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थिति आवास के पास जली हुई सामग्री और 500 रुपये के जले हुए नोट मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के जज के आवास के पास यह घटना रविवार को हुई। पुलिस ने मौके से जले हुए मलबे और नोटों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर मिले जले हुए नोट।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के पास जली हुई सामग्री और 500 रुपये के जले हुए नोट मिलने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए मलबे और नोटों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस यशवंत वर्मा का निवास लुटियंस दिल्ली के एक पॉश इलाके में स्थित है। रविवार रात को स्थानीय निवासियों ने उनके घर के पास धुआं उठते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां जली हुई लकड़ियां, कपड़े और कुछ अज्ञात वस्तुओं के साथ 500 रुपये के जले हुए नोट भी मिले।

    जज के घर से अधजली नोटों से भरी चार-पांच बोरी मिली: रिपोर्ट

    इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अपनी एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सौंपी थी। पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार 14 मार्च को रात 11 बजकर 43 मिनट पर पीसीआर को 30 तुगलक क्रेसेन्ट कोठी में आग की सूचना मिली। सूचना पर दो दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। टीम ने कोठी के किनारे एक कमरे में लगी आग को बुझाया। इसमें चार से पांच अधजली बोरियां मिलीं, जोकि नोटों से भरे थे। यह स्टोर रूम सुरक्षा गार्ड के कमरे से सटा हुआ था। 

    दमकल विभाग को कॉल निजी सचिव के नंबर से की गई

    रिपोर्ट में बताया कि पीसीआर कॉल निजी सचिव के मोबाइल नंबर से की गई थी जो दिल्ली हाई कोर्ट के नाम से पंजीकृत है। रिपोर्ट के अनुसार घर की एक नौकर ने आग लगने की सूचना दी थी और इस संबंध में दमकल विभाग को अलग से कोई कॉल नहीं की गई थी।

    यह भी पढ़ें- जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में CJI ने किया कमेटी का गठन, जांच पूरी होने तक नहीं कर सकेंगे काम