राजौरी में बच्चों की मौत का क्या है रहस्य, अस्पताल पहुंचने से पहले क्यों तोड़ देते हैं दम? अब तक गठित नहीं हुई डॉक्टरों की टीम
राजौरी में एक रहस्यमय बीमारी ने 15 बच्चों की जान ले ली है। ये बच्चे गंभीर हालत में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बख्शी नगर रेफर किए जाते हैं ले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जम्मू। भाजपा ने राजौरी जिले में रहस्यमय बीमारी से 15 बच्चों की मौत पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए उमर सरकार से इसे गंभीरता से लेने की अपील की है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने उमर सरकार पर इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया।
यही वजह है कि सरकार ने इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया और न ही स्वास्थ्य अधिकारियों की कोई टीम मौके पर जांच के लिए भेजी। डॉ. ताहिर ने बुधवार को त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अब तक इस बीमारी के कारण राजौरी में 15 मासूम बच्चों की जान चली गई है।
गंभीर हालत में इन बच्चों को राजौरी से जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल बख्शी नगर रेफर किया जाता है, लेकिन वे रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
'काम नहीं, बयानबाजी में जुटी हैं स्वास्थ्य मंत्री'
डा. ताहिर ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री भी वहां डाक्टरों को भेजने की बजाय केवल बयानबाजी ही कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने व केंद्र से डाक्टरों की विशेष टीम को राजौरी भेजकर इस रहस्यमय बीमारी से पर्दा उठाने व रोकथाम की दिशा में उचित कदम उठाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- ये क्या! अपने ही जाल में फंसे ठग, 10 महीने में पैसा दोगुना करने का वादा; अब 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क
12 बच्चों समेत 15 लोगों की रहस्यमयी मौत
बता दें कि यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक और बच्ची की मौत हो गई। सुलझने की बजाय यह गुत्थी उलझती जा रही है। पिछले 45 दिन में 12 बच्चों समेत 15 लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि उमर सरकार अभी तक कारणों का पता नहीं लगा पाई है।
एसपी ऑपरेशंस के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन
हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऑपरेशंस के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में एसआईटी ने बडाल पहुंचकर कुछ लोगों के बयान भी लिए हैं। वहीं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने कहा कि बडाल में मौतें किसी रहस्यमय बीमारी या वायरस के कारण नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।