Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, बारिश के बाद उमस करेगी परेशान
जम्मू में रविवार को हल्की बारिश के बाद उमस भरा मौसम रहा तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग ने 12 से 15 अगस्त तक जम्मू संभाग में भारी बा ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, जम्मू। रविवार सुबह हुई हल्की वर्षा के बाद दिन भर मौसम उमस भरा बना रहा। दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। जम्मू का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कल जम्मू संभाग के कई क्षेत्रों में सामान्य रूप से गर्म व उमस भरा मौसम रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कुछ जगहों पर तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
12 से 15 अगस्त तक जम्मू संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि कश्मीर संभाग में भी कहीं-कहीं देर रात या सुबह के समय वर्षा हो सकती है।
15 अगस्त तक बारिश की संभावना
गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है कि 12 से 15 अगस्त के बीच जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
कुछ स्थानों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की आशंका है। संवेदनशील क्षेत्रों में अचानक बाढ़, फ्लैश फ्लड, भूस्खलन, मिट्टी के धसकने और पत्थर गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।