Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामबन में सेना ने तबाह किया आतंकी ठिकाना, जंगल से मिला हथियारों का जखीरा; AK-47 मैगजीन समेत जब्त हुई चीनी-पाकिस्तानी ग्रेनेड

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:38 AM (IST)

    सुरक्षाबलों रामबन जिले में तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को हथियार गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। 7.62 मिमी कारतूस के 113 राउंड तीन एके -47 मैगजीन 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल के सात राउंड पिका राइफल के पांच राउंड और 9 मिमी के दो कारतूस बरामद किए गए हैं। तीन चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड भी बरामद हुए।

    Hero Image
    रामबन के जगंल से मिला हथियारों का जखीरा बरामद

    पीटीआई, बनिहाल/जम्मू। weapons cache recovered in Ramban: जम्मू और कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने और पुलिस ने ताबड़तोड़ ऑपरेशन चलाया हुआ है। कालाकोट जंगल में बड़े पैमाने पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है तो वहीं  दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब सुरक्षाबलों को रामबन में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल, सुरक्षाबलों रामबन जिले में तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

    रामबन में हथियारों का जखीरा बरामद

    सुरक्षाबलों को रामबन के सरनियाल के वन क्षेत्र में हथियारों का जखीरा होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान 7.62 मिमी कारतूस के 113 राउंड, तीन एके -47 मैगजीन, 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल के सात राउंड, पिका राइफल के पांच राउंड और 9 मिमी के दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

    तीन चीनी ग्रेनेड भी हुए बरामद

    अधिकारियों ने बताया कि टीम ने तीन चीनी ग्रेनेड, एक पाकिस्तानी ग्रेनेड, दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, डेटोनेटर और फ़्यूज़, एक एफएम ट्रांसरिसीवर, एक पिका बेल्ट और 300 ग्राम विस्फोटक भी बरामद किया है। वहीं, अब इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Rajouri Encounter: जीवन रक्षक दवा, गर्म कपड़े, तिरपाल और जूते... मास्टर प्लान के साथ जंगल में रहने आए थे आतंकी

    कालाकोट में अभी भी छिपे हैं दो आतंकी

    कालाकोट के बाजीमाल में दो आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों को सूचनाएं मिली कि क्षेत्र में अभी दो से तीन आतंकी हो सकते हैं। उसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने कालाकोट के विभिन्न जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    सूत्रों का कहना है कि अगर क्षेत्र में और आतंकी हुए तो जल्द ही उन्हें भी ढेर कर दिया जाएगा। कालाकोट के बाजीमाल में दो दिन तक आतंकी जंगल के अंदर बनी प्राकृतिक गुफा में छिपकर सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाते रहे। यही कारण था कि सेना को दो कैप्टनों सहित पांच जवानों को खोना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: कालाकोट के क्षेत्र में अभी भी हो सकते है दो से तीन आतंकी, सेना ने तलाशी अभियान किया शुरू

    comedy show banner