'वक्फ कानून ने खास धर्म को बनाया निशाना', मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वक्फ कानून का विरोध करते हुए कहा कि भारत एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र है और यह कानून एक विशेष धर्म को लक्षित करता है। उन्होंने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र किया और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को नए वक्फ कानून का विरोध करते हुए कहा कि भारत एक पंथ निरपेक्ष राष्ट्र है और इसके बावजूद एक खास धर्म विेशेष को निशाना बनाने के लिए यह कानून लाया गया है।
आज दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा मानना है कि इस कानून ने एक खास धर्म को निशाना बनाया है। हमें एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र माना जाता है, सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए, हमारा मानना है कि हमें समान व्यवहार का अधिकार है। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला सुनाए। अभी हम इंतजार करेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी नेशनल कान्फ्रेंस ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर कर दी है और अब इसे न्यायाधीशों पर छोड़ देते हैं। हम उन संगठनों में एक हैं, जिन्होंने इस कानून पर विचार करने के लिए इसे रद्द करने के लिए लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।