आज से महंगा हुआ धरती के स्वर्ग का दीदार, दो टोल पर बढ़े दाम; अमरनाथ के श्रद्धालुओं पर भी पड़ेगा असर
अमरनाथ यात्रा के दौरान बनिहाल के लांबर और उजरू टोल प्लाजा पर नई टोल दरें लागू हो गई हैं। कार के लिए एक तरफ का टोल 220 रुपये और वापसी का 330 रुपये होगा। हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए एक तरफ का टोल 355 रुपये होगा। मासिक पास की दरें भी बढ़ गई हैं। इन बढ़ी हुई दरों का असर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों पर पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह तो वही पुराना है, लेकिन सफर अब पहले जैसा नहीं रहा। यात्रा आरंभ होने के साथ ही श्रद्धा की डगर पर इस बार टोल की नई दरें बिछ जाएंगी।
नेशनल हाईवे आथरिटी रामबन के अधीन आते बनिहाल स्थित लांबर टोल प्लाजा के साथ उजरू (काजीगुंड) टोल प्लाजा पर बुधवार से नई दरें लागू हो जाएंगी, जो अमरनाथ यात्रियों के साथ पर्यटकों सहित अन्य लोगों की जेबों को हल्का करेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर घाटी जाने का सफर बुधवार से और महंगा हो जाएगा।
बनिहाल बाईपास सेक्शन के निर्माण पूरा होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने लांबर व उजरू टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें अमरनाथ यात्रा के साथ 2 जुलाई से लागू हो जाएंगी और जारी वित्तीय वर्ष 2025-26 के शेष हिस्से तक प्रभावी रहेंगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन पीआइयू -रामबन द्वारा जारी अधिसूचना में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के रामबन जिले में स्थित बनिहाल बाईपास सेक्शन के पूरा होने के साथ ही बनिहाल के लांबर और (काजीगुंड)उजरू टोल प्लाजा पर टोल दरों में वृद्धि की वजह बताई गई है।
कितना होगा टोल टैक्स?
नवीनतम संशोधित दरों के अनुसार निजी कार, जीप, वैन और हल्के निजी वाहनों के लिए अब एक तरफ की यात्रा पर 220 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 195 हुआ करते थे। 24 घंटों के भीतर आने-जाने (रिटर्न जर्नी) के लिए अब 330 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 290 होते थे। इसी तरह से मासिक पास अब 7,285 में मिलेगा, जो पहले 6,455 रुपये का बनता था।
इसी तरह हल्के मिनीबस या छोटे माल वाहक कमर्शियल वाहनों के लिए अब एक तरफ की यात्रा 355 की होगी, जो पहले 315 रुपये में थी और रिटर्न जर्नी के लिए 530 रुपये देने होंगे, जो पहले 470 होते थे। जबकि मासिक पास 11,765 में मिलेगा, जो पहले 10,425 में बनता था।
ओवरसाइड वाहनों का बढ़ा टोल
इसी दो एक्सल, तीन एक्सल, चार से छह एक्सल व ओवरसाइड वाहनों के टोल भी बढ़े हैं। कुल मिला कर बुधवार से अमरनाथ यात्रियों से लेकर पर्यटकों सहित सभी प्रकार के निजी व्यावसायिक वाहनों के साथ माल ढुलाई करने वाले सभी को अधिक जेब ढीली कर लांबर टोल प्लाजा को पार करना होगा। इसके चलते घाटी तक की उनकी यात्रा आरामदायक और परेशानी मुक्त हो या न हो, मगर पहले से महंगा जरूर होगा।
यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब अमरनाथ यात्रा शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों श्रद्धालुओं और ट्रांसपोर्टर्स पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। इससे व्यावसायिक यात्री वाहन और मालवाहक में लगे स्थानीय कारोबारियों को लागत बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।