Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu: अब वंदे भारत से होगा वादियों का दीदार, उधमपुर से श्रीनगर के बीच रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Vande Bharat Express देश को कश्मीर से जोड़ने के लिए ऊधमपुर-बनिहाल रेल लिंक का कार्य अंतिम चरण में है और अगले वर्ष इसका काम पूरा होना है। बता दें कि कश्मीर को रेलमार्ग से जोड़ने का कार्य जारी है। कटड़ा तक ट्रेन पहले ही पहुंच चुकी है और कश्मीर में बारामुला से जम्मू संभाग के बनिहाल तक पहले से रेलवे ट्रैक बिछाया हुआ है।

    Hero Image
    Vande Bharat Express: फिलहाल दिल्ली से कटड़ा तक वंदेभारत चल रही है।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। देश को कश्मीर से जोड़ने के लिए ऊधमपुर-बनिहाल रेल लिंक का कार्य अंतिम चरण में है और अगले वर्ष इसका काम पूरा होना है। उससे पूर्व ही केंद्र सरकार ने इस पर ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है और रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग के लिए सेमी हाईस्पीड वंदेभारत ट्रेन के रैक का आर्डर चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री को दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पष्ट है कि निर्माण पूरा होते ही इस मार्ग पर आधुनिक वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को यह आदेश जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। फिलहाल दिल्ली से कटड़ा तक वंदेभारत चल रही है।

    नई दिल्ली से वैष्णों देवी तक जाती है वंदे भारत

    यहां बता दें कि कश्मीर को रेलमार्ग से जोड़ने का कार्य जारी है। कटड़ा तक ट्रेन पहले ही पहुंच चुकी है और कश्मीर में बारामुला से जम्मू संभाग के बनिहाल तक पहले से रेलवे ट्रैक बिछाया हुआ है। फिलहाल कटड़ा से बनिहाल 111 किलोमीटर के रेलमार्ग का निर्माण जारी है। इसमें से ज्यादातर हिस्सा पुलों और सुरंगों से होकर गुजरता है। इस मार्ग पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल और भारत की सबसे लंबी सुरंग का कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि अतिशीघ्र कश्मीर को देश से रेल मार्ग से जोड़ दिया जाए। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए चेन्नई की फैक्ट्री को आर्डर भेजा है। इनमें से एक उत्तरी रेलवे में निर्माणधीन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के लिए है।

    ऊधमपुर से बारामुला के बीच 49वीं वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार। इससे आने वाले समय में क्षेत्र में बेहतर बदलाव आएगा। रेल मंत्रालय के फैसले से यह भी स्पष्ट है कि जल्द उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक देश को समर्पित करने की दिशा में कार्रवाई हो रही है।

     केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह अपने एक्स हैंडल पर

    आरामदायक हो जाएगा सफर

    रेल लिंक का कार्य पूरा होने के बाद कश्‍मीर का सफर आरामदायक हो जाएगा। वंदेभारत ट्रेन आरंभ होने के बाद जम्मू से श्रीनगर का सफर तीन घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल सड़क मार्ग से सब कुछ सामान्य रहने पर छह घंटे लगते हैं। राजमार्ग जाम होने के कारण यह समय और बढ़ जाता है। इस यात्रा में यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज, से गुजरेगी। इस पुल की ऊंचाई 1,000 फीट से ज्‍यादा है और यह 1,315 मीटर लंबा है।

    ऐसा बताया जा रहा है कि कश्मीर जाने वाली इस ट्रेन के कोच में सर्दियों में हीटिंग सिस्टम के साथ पानी की लाइन को जमने से बचाने के लिए काम किया जा रहा है। इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

    यह भी पढ़ें- 'ये लीजिए, अब नए सीएम के नाम का प्रस्ताव दीजिए' राजनाथ ने जब पर्ची वसुंधरा को सौंपी; पढ़ते ही उतर गया था राजे का चेहरा

    यह भी पढ़ें- Jammu News: सरकारी कर्मियों का DA चार प्रतिशत बढ़कर हुआ 46 फीसदी, दिसंबर के वेतन में नई किश्त को किया जाएगा शामिल