Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी धाम पर चार दिन में तीन बार हुआ भूस्खलन, यात्रा से पहले जरूर कर लें ये काम
पिछले पांच दिनों से जम्मू में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण माता वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग पर बार-बार भूस्खलन (Vaishno Devi Landslide) हो रहा है जिससे यात्रा बाधित हो रही है। हालांकि पारंपरिक मार्ग खुला रहा और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने मलबा हटाकर बैटरी कार मार्ग को फिर से खोल दिया। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बाधित रही।

जागरण संवाददताा, जम्मू। पिछले पांच दिन से रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा के कारण माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Landslide) के बैटरी कार मार्ग पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार दोपहर को भी करीब एक बजे वर्षा के साथ बैटरी कार मार्ग पर पहाड़ से पत्थर व मलबा आने से श्रद्धालुओं की आवाजाही को बंद कर दिया गया।
हालांकि, इस दौरान पारंपरिक मार्ग से यात्रा जारी रही। इस बीच श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने बैटरी कार मार्ग से मलबा हटाकर करीब पांच घंटे बाद इस रास्ते पर भी श्रद्धालुओं की आवाजाही बहाल कर दी। इससे पहले सुबह मौसम साफ रहने पर श्रद्धालुओं को करीब दो घंटे तक हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध रही। उसके बाद त्रिकुटा पर्वत पर बादलों के चलते चापर सेवा दिनभर स्थगित हुई।
मौसम को देखते हुए आगे बढ़ें
इस बीच, श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को सुझाव दिया है कि मौसम को ध्यान में रखकर ही यात्रा में आगे बढ़ें। बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन के चलते रास्ते को साफ करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है।
इसके साथ ही सफाई कर्मचारी भी जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं।
सभी संयुक्त रूप से यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह बरसात के मौसम को लेकर सावधानी के साथ यात्रा करें। चूंकि वर्तमान में भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में फिसलन और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु ध्यान दें
ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही घनी धुंध के चलते हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित करनी पड़ रही है। इससे उन श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है, जो हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की योजना बना रहे थे।
श्राइन बोर्ड का कहना है कि श्रद्धालुओं यात्रा आरंभ करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें। गौरतलब रहे कि बरसात के मौसम में मां वैष्णों के यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होता है। इसके लिए श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से कई कदम उठाए हैं। साथ ही कर्मचारियों को तैनात किया गया है, ताकि समय रहते श्रद्धालुओं की मदद की जा सके। इसके अलावा सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।