वैष्णो देवी रोपवे परियोजना को लेकर विरोध प्रदर्शन उग्र, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प; हिरासत में दो लोग
श्री माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के विरोध में कटड़ा में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दो प्रतिनिधियों भूपिंदर सिंह और सोहन चंद को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कटड़ा में हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद मंगलवार को आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। बुधवार का दिन महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के साथ ही पुलिस के लिए उथल-पुथल भर रहा। क्योंकि सुबह करीब 11:00 पुलिस ने उस समय मजदूर यूनियन के नेता भूपेंद्र सिंह जमवाल के साथ ही सोहन चंद को कटड़ा के बाणगंगा मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया जब वह अन्य मजदूरों के साथ रोपवे परियोजना के विरुद्ध प्रदर्शन करने कर रहे थे।
हालांकि इन दोनों नेताओं की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस ने बीते सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के संज्ञान के मध्य नजर मजदूर नेताओं को गिरफ्तार किया। पर जैसे ही इसकी सूचना कांग्रेस के आला नेताओं को मिली तो वह सक्रिय हो गए और आखिरकार करीब 3 घंटे के उपरांत पुलिस ने इन दोनों नेताओं को रिहा कर दिया।
बस अड्डा पर रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन
हालांकि, इससे पहले पुलिस ने बीती रात छापमारी अभियान चलाकर पत्थरबाजी घटना में शामिल 5 से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल उन सभी लोगों की निशानदेही कर रही है जो इस पत्थरबाजी की घटना में शामिल थे।
आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। बता दें कि बीते सोमवार को कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर रोपवे परियोजना के खिलाफ सैकड़ों मजदूर प्रदर्शन कर रहे थे जिनका नेतृत्व मजदूर नेता भूपेंद्र सिंह जमवाल तथा सोहन चंद कर रहे थे।
तभी सीआरपीएफ का वाहन वहां से गुजरने लगा, जिसको लेकर मजदूर आक्रोशित हो गए बीच बचाव करने पहुंचे एसएचओ कटड़ा चमन गोरखा के साथ ही अन्य जवान जवानों पर अचानक मजदूरों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी
इस पत्थर बाजी की घटना में जहां सीआरपीएफ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं एसएचओ कटड़ा चमन गोरखा के साथ ही दो पुलिस के जवान घायल हो गए। इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी और बीती रात पत्थरबाजों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने लगातार छापमारी की।
वहीं बुधवार सुबह पुलिस ने मजदूर नेताओं को हिरासत में ले लिया, परंतु करीब 3 घंटे के उपरांत रिहा कर दिया। इसी बीच एसएसपी रियासी परमवीर सिंह कटड़ा में मौजूद रहे। रिहा होने के बाद मजदूर यूनियन के नेता भूपेंद्र सिंह जमवाल ने स्पष्ट किया कि बीते सोमवार हुई घटना निंदनीय है।
मजदूर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे परंतु कुछ लोगों ने माहौल को बिगाड़ा। लिहाजा पुलिस ऐसे लोगों की निशानदेहि कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। ऐसे लोगों से मजदूर यूनियन का कुछ भी लेना-देना नहीं है।
अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे मजदूर
वहीं पुलिस से रिहा होने के बाद दोनों नेता कटड़ा की शालीमार पार्क में पहुंचे जहां पर मजदूर एकत्रित हुए थे। इसी बीच मजदूरों के प्रदर्शन का समर्थन करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, पूर्व मंत्री डॉ मनोहर लाल, कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा के साथ ही अन्य नेता पहुंचे।
अपने संबोधन में रमन भल्ला ने कहा कि मजदूरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है इसका विरोध करते हैं पुलिस तानाशाही कर रही है परंतु अपने हक के लिए मजदूर आवाज बुलंद करेंगे। रमन भल्ला ने सरकार को चेतावनी दी कि वह ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे शांति भंग हो।
वहीं मजदूरों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह ने कहा कि श्राइन बोर्ड तानाशाही कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मजदूरों के हक के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे। चौधरी लाल सिंह ने कहा कि हालांकि डीसी के आश्वासन पर आगामी 15 दिसंबर तक मजदूर शांत रहेंगे।
पर यह देखना दिलचस्प होगा कि मजदूरों के साथ ही व्यापारी वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है कि नहीं उसके बाद ही अगली रणनीति पर कार्य किया जाएगा।
हालांकि बुधवार को पल-पल बदले घटनाक्रम के बावजूद श्रद्धालुओं को अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान घोड़ा पिट्टू तथा पालकी आदि की सेवा निरंतर उपलब्ध होती रही जिसमें किसी भी तरह की रुकावट नहीं पड़ी।
पत्थरबाजों को बख्शा नहीं जाएगा
एएसपी कटड़ा विपिन चंद्रन ने स्पष्ट किया कि बीते सोमवार को कटड़ा में हुई घटना का कड़ा संज्ञान लिया गया है और मामला दर्ज कर पत्थर बाजों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस ने कुछ पत्थरबाजों को हिरासत में लिया है और बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल अन्य लोग भी हिरासत में लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।