Vaishno Devi News: वैष्णो देवी पर हेलीकॉप्टर सेवा बंद, पैदल यात्रियों की भी बढ़ी मुश्किल; पहाड़ों से गिर रहे कंकड़-पत्थर
Mata Vaishno Devi News माता वैष्णो देवी की यात्रा बारिश के बावजूद जारी है। जून माह तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही लेकिन बैटरी कार और रोपवे सेवा सुचारू रही। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है फिर भी यात्रा संतोषजनक बनी हुई है।

राकेश शर्मा, जम्मू। Mata Vaishno Devi News: विपरीत मौसम और लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं पूरे जोश के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
फिलहाल सभी यात्रा मार्ग सुचारू हैं। हालांकि, कभी-कभार श्रद्धालुओं को बैटरी का मार्ग पर कंकड़ पत्थर के साथ ही कीचड़ आदि का सामना करना पड़ता है, लेकिन सफाई करने के बाद भूस्खलित क्षेत्र से आवाजाही सुचारू कर दी जाती है।
शेडों में रुक रहे श्रद्धालु
आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। वहीं, मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे शुरू हुई बारिश शाम 4:00 बजे तक लगातार जारी रही। इस कारण भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को मजबूरन भवन मार्ग पर बने शेडों के साथ ही अन्य सुरक्षित जगहों पर रुकना पड़ा।
बारिश थमने के बाद श्रद्धालु भवन की ओर जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। खराब मौसम के चलते कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा मंगलवार को भी पूरी तरह से बंद रही।
हालांकि, मां बैटरी कार सेवा के साथ ही भवन तथा भैरव घाटी के बीच चलने वाली रोपवे केबल कार सेवा श्रद्धालुओं को मिलती रही। बता दें कि जारी वर्ष के जून माह तक 42.09 लाख श्रद्धालु पहुंचे मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे। पहले 6 माह यानी की जून माह तक 42090128 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई।
2024 में 5146646 श्रद्धालु ने किए दर्शन
वहीं, बीते वर्ष 2024 में इसी समय अवधि के दौरान 5146646 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी। गत वर्ष के मुकाबले इस बार जून तक 937618 श्रद्धालु कम संख्या में मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं।
अगर बीते जून माह की बात करें तो जारी वर्ष के जून माह में 926263 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे। वहीं वर्ष 2024 के जून माह में 1115719 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे।
गत वर्ष के मुकाबले जारी वर्ष के जून माह में ही 189456 कम संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। हालांकि वर्तमान में भी मां वैष्णो देवी की यात्रा संतोष जनक बनी हुई है।
रोजाना 18000 से 25000 श्रद्धालुओं आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। 30 जून को भी 18495 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हजारे लगाई थी। वहीं मंगलवार को भी श्रद्धालुओं पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान कर गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।