'एकजुट होकर सदन में रखें सरकार और पार्टी का पक्ष', CM उमर अब्दुल्ला ने नेकां विधायक दल की बैठक में दिए कई निर्देश
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों को विधानसभा में एकजुट होकर सरकार और पार्टी का पक्ष रखने का निर्देश दिया है। रविवार को जम्मू में हुई विधायक दल की बैठक में विपक्ष के हमलों का मुकाबला करने शासन संबंधी मुद्दों को सुलझाने और कश्मीर के लोगों के मुद्दों को उजागर करने की रणनीति बनी।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों को विधानसभा में एकजुट होकर सरकार व पार्टी का पक्ष रखने की हिदायत दी है। रविवार को जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में विपक्ष के हमलों का कड़ा मुकाबला करने, शासन संबंधी मुद्दों को सुलझाने के साथ कश्मीर के लोगों के मुद्दों को उजागर करने की रणनीति बनी।
इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों द्वारा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विभिन्न विधेयकों व विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। नेशनल कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक रविवार दोपहर दो बजे शुरू होकर शाम करीब साढ़े चार बजे तक हुई।
मुख्यमंत्री आवास के बैंक्वेट हॉल में हुई इस बैठक में विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे विधानसभा में मजबूती से पार्टी का पक्ष रखते हुए विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों का पूरे तर्क के साथ जवाब दें। इस दौरान ऐसी चुनौतियों पर भी चर्चा हुई, पार्टी को जिनका सामना विधानसभा में करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में वे मुद्दे भी चर्चा में आए हैं, जिन्हें इस समय लोगों द्वारा जोरशोर से उठाया जा रहा है।
'लोगों की उम्मीद पर खरा उतरें'
बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पार्टी विधायकों को महत्वपूर्ण चर्चाओं, विशेषकर बजट में गंभीरता से हिस्सा लेने के साथ सदन के कामकाज संबंधी मामलों के लिए लिए अच्छी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरकार के चार महीनों की विकासात्मक उपलब्धियों को उजागर करने व वित्तीय प्रस्तावों को सुचारु रूप से पारित करने के महत्व पर भी बल दिया।
बैठक में उमर अब्दुल्ला ने विधायकों से कहा कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के मसलों को उचित तरह से उठा, उनका समाधान करवा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें।
'मुद्दों का एकजुट होकर जवाब दें'
सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधायकों से कहा कि विधानसभा में सरकार के जरूरी कामकाज के दौरान सदन में अपनी उपस्थिति को बनाए रखें। इसके साथ वह बजट सत्र के दौरान अपने-अपने इलाकों में लोगों को ही मुश्किलों को उजागर करने पर भी पूरा ध्यान दें।
इस पर भी चर्चा हुई कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक किस तरह से विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का एकजुट होकर जवाब देंगे।
'पीडीपी भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को घेर रही'
सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस का चुनावी वादों पर घिरना तय है। पार्टी ने सत्ता के चार महीनों के दौरान अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। जम्मू संभाग से विधानसभा की 29 सीटें जीतने के बाद विपक्ष में बैठी भाजपा के साथ कश्मीर केंद्रित पीडीपी भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को घेर रही है।
सत्र से पहले पीडीपी ने अपने बयान में नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट देकर उसे जीत दिलवाने वाले लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: सांबा में मिली एंटी टैंक माइन, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।