Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद; मामला दर्ज

    Updated: Sun, 05 May 2024 10:31 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव से पहले कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं सुरक्षाबल आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलूरा इमाम साहिब इलाके से आंतकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। इस मददगारों की तलाशी लेने पर हथियार गोला बारूद ग्रेनेड सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

    Hero Image
    शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद (सांकेतिक)।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। कश्मीर में संसदीय चुनाव से पहले आतंकी अपनी गतिविधियां बढ़ाने का षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के षड्यंत्र को विफल बनाने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। सुरक्षाबलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलूरा इमाम साहिब इलाके से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हथियार, गोला बारूद, ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के दो मददगारों को किया गिरफ्तार

    दोनों मददगार अमीर अहमद मीर पुत्र जहूर अहमद मीर और जफर आजाद पुत्र आजाद हुसैन गनेई निवासी मंडुजियान के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक पुख्ता सूचना मिलने पर सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की 178 बटालियन की मदद से शोपियां के ग्राम अलूरा इमाम साहिब क्षेत्र में एक चेक प्वाइंट स्थापित किया। चेकिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार कर लिया।

    ये भी पढ़ें: Terror Attack in Poonch: 'पुंछ व राजौरी में आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने की जरूरत', कांग्रेस ने की हमले की निंदा

    भारी मात्रा में हथियार बरामद

    पकड़े गए जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक पिस्तौल के साथ एक मैगजीन, आठ राउंड और दो चीनी ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन इमाम साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: मुख्य चुनाव अधिकारी पोले ने चुनाव के दिन संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर जताई उम्मीद, बोले- मतदान को बाधित करने...