Ladakh में बलिदान नौ सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर ने जताया खेद
लद्दाख में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले देश के नौ वीर जवानों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। वीर जवानों का पार्थिव शरीर रविवार को लद्दाख लाया गया था। जहां नौ जवानों को पूरे फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर और सभी रैंकों के सैनिकों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

लद्दाख, एएनआई। लद्दाख में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले देश के नौ वीर जवानों (9 Soldiers Died in Road Accident) को श्रद्धांजलि दी (Tribute to 9 Soldiers of Indian Army) गई। जवानों का पार्थिव शरीर रविवार को लद्दाख लाया गया था। जहां नौ जवानों को पूरे फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर और सभी रैंकों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
19 अगस्त को हुआ था हादसा
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में नौ सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। बलिदानियों में दो जेसीओ हैं। शनिवार को सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें तीन अधिकारी, दो जेसीओ और 34 जवान सवार थे। यह दस्ता सेना का एक टोही दस्ता था जो अग्रिम इलाके की तरफ जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।