जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसों का कहर, 4 की मौत; कई घायल
जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रामबन जिले में एक कैब के गहरी खाई में गिरने से चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जम्मू के दोमाना कानाचक्क और पीर मिट्ठा इलाके में तीन लोगों का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ।
पीटीआई, जम्मू। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन और रियासी जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पंजीकरण संख्या वाली एक कैब सुबह करीब सात बजे रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर के साथ मगरकूट के पास गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने कहा कि चार अन्य यात्री नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेगना (35), सभी महाराष्ट्र के निवासी है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों के बचाव दल द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि समूह जाहिर तौर पर छुट्टियों पर कश्मीर का दौरा कर रहा था।
3 लोगों का संदिग्ध परिस्थतियों में मिला शव
वहीं, दूसरी ओर, जम्मू के दोमाना, कानाचक्क और पीर मिट्ठा इलाके में तीन लोगों का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ।मंगलवार सुबह दोमाना थाना क्षेत्र लोअर ठठर में रहने वाले प्रवासी श्रमिक कमलेश अहिरवाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के नजदीक एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। चूंकि मौत संदिग्ध कारणों से हुई है, इसलिए पुलिस जांच कर रही है। मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था।
श्रमिक लखन कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
वहीं, कानाचक्क थाना क्षेत्र देयारन में ईंट भट्टे में काम करने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिक लखन कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।कानाचक्क पुलिस ने शव को जीएमसी अस्पताल में भेजा और घटना स्थल से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों को बुलाया।उधर, पीर मिट्ठा थाना क्षेत्र गुज्जर नगर पुल के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे से शव बरामद हुआ। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को जीएमसी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।