Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ladakh: कारगिल में ट्रक से भिड़ी कार, टक्कर के बाद खाई में गिरी दोनों गाड़ी; 5 लोगों की मौत

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:10 PM (IST)

    लद्दाख के कारगिल में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कारगिल के शिलिकचाय बाईपास के पास मंगलवार दोपहर को तेज गति से चल रहे स्कॉर्पियो वाहन की एक टिप्पर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन खाई में जा गिरे।

    Hero Image
    लद्दाख के कारगिल जिले में दो वाहन खाई में गिरे (सोशल मीडिया फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कारगिल के शिलिकचाय बाईपास के पास मंगलवार दोपहर को तेज गति से चल रहे स्कॉर्पियो वाहन की एक टिप्पर से टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा कारगिल शहर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ट्रैफिक कंट्रोल प्वाइंट के पास हुआ। यह हादसा इतना भीषण था कि कि दोनों वाहन खाई में जा गिरे। इस हादसे में मारे गए पांच लोग उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

    हादसे के तुरंत बाद पहुंची पुलिस

    सड़क हादसे के बाद कारगिल पुलिस ने स्थानीय स्वयं सेविओं की मदद से घायलों को बचाने के लिए अभियान छेड़ दिया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टरों ने पांच यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों की हालत इस समय गंभीर बनी हुई है।

    मृतकों की पहचान कारगिल के स्टाकपा के निवासी मुहम्मद हुसैन, चोस्कोरे के निवासी लियाकत अली, कश्मीर के बडगाम जिले के निवासी मुहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसे, दो छात्रों सहित 4 लोगों की मौत; पांच घायल

    वहीं इस हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के दो लोगों की पहचान अभी संभव नही हुई है। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों का उपचार कारगिल के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

    लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद डॉ मुहम्मद जाफर अखून ने मंगलवार को इस सड़क हादसे पर गहरे दुख का इजहार किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को अस्पताल में उपचार यात्रियों के उपचार में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिजनों को शोक से निपटने के लिए सांत्वना भी दी है।

    श्रीनगर में सड़क किनारे मिला युवक का शव

    उधर, श्रीनगर के महजूरनगर इलाके में मंगलवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक 22 वर्षीय युवक को सड़क किनारे मृत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित किया। उसकी पहचान नईम अहमद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी महजूर नगर, श्रीनगर के तौर पर हुई है।

    उसकी मौत के कारणों के बारे में अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर शव को पोस्मार्टंम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में लोहे से लदा ट्रक खाई में जा गिरा, दो सगे भाइयों की हुई मौत