Ladakh News: दलाई लामा के आगमन की तैयारियों के बीच व्यापारियों ने टाली हड़ताल, लेह में 35 घंटे बाद खुले बाजार
लेह में व्यापारियों ने दलाई लामा के लद्दाख दौरे की तैयारियों के बीच हड़ताल खत्म कर दी। लेह में 35 घंटों के बाद बाजार खुलने से रौनक लौट आई। व्यापारियों ने स्थानीय हितों की सुरक्षा की मांग की थी। प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया जिसके बाद हड़ताल समाप्त हुई। लेह स्वायत्त विकास परिषद ने भी हड़ताल को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। दलाई लामा के लद्दाख दौरे की तैयारियों के बीच बुधवार शाम को लेह के व्यापारियों ने क्षेत्र के संगठनों के आग्रह पर प्रशासन के आश्वासनों पर अपनी हड़ताल खत्म कर दी। लेह में 35 घंटों के बाद बाजार खुलने से रौनक लौट आई।
दलाई लामा बारह जुलाई से लद्दाख के डेढ़ महीने के दाैरे पर लेह पहुंच रहे हैं। लेह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत होगा। ऐसे में दौरे की तैयारियों में जुटे लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन व अन्य संगठनों की ओर से भी लेह व्यापार संगठन को अपील की गई थी कि बंद को समाप्त किया जाए। वहीं जिला प्रशासन के साथ लेह स्वायत्त विकास परिषद की भी पूरी कोशिश थी कि जिले में व्यपारियों की हड़ताल लंबी न खिचे।
स्थानीय व्यापारियों के हितों के संरक्षण की मांग को लेकर लेह में व्यापारियों ने बुधवार दोपहर को प्रदर्शन कर बाहरी व्यापारियों के व्यपार संबंधी नियमों की अवहेलना करने से स्थानीय व्यापारियों को हो रहे नुकसान पर कड़ी आपत्ति जताई।
लेह व्यापार संगठन के प्रदर्शन के दौरान बाजारों में दुकानों के साथ रेस्तरां आदि भी बंद रहे। ऐसे में पर्यटकों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लेह व्यापार संगठन ने कान्ट्रैक्टर एसोसिएशन व लद्दाख होटल एवं गेस्ट हाउस एसोसिएशन के सहयोग से स्टाल लगाकर निशुल्क पानी व कप नूडल्स वितरित किए।
वहीं व्यापारियों ने लेह के मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर उनके हितों के संरक्षण की मांग की। उनके इस बंद को लेह अपेक्स बाडी की ओर से भी समर्थन दिया गया। इस दौरान प्रशासन ने भी व्यापारियों को उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन देने के लिए लेह में विवाद का कारण बन रहे मीर सेल्स कारपोरेशन को दस दिन के लिए बंद करने के साथ मामले में कानूनी जांच करने का आश्वासन दिया है। लेह के व्यपारियों का आरोप है कि मीर सेल्स कारपोरेशन व्यापार के नियमों की अवहेलना कर उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस को बस संसद सत्र शुरू होने का इंतजार, राज्यव्यापी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार
लेह में व्यापारियों की हड़ताल को टालने में लेह स्वायत्त विकास परिषद की ओर से भी अहम भूमिका निभाई गई। मुख्य कार्यकारी पार्षद, ताशी ग्यालसन ने लेह व्यापार संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लेह के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, तहसीलदार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सहित प्रमुख ज़िला अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में इस मुद्दे का समाधान निकालने पर चर्चा हुई। इस दौरान व्यपार संगठन ने सुझाव दिया कि धार्मिक संगठनों के हस्तक्षेप से मीर सेल्स कारपोरेशन के भवन किराए पर लेने संबंधी समझौते को रद करवाया जाए।
इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि मीर सेल्स को दस दिन तक बंद कर कानूनी जांच की जाएगी। इसके बाद व्यापार संगठन ने बंद समाप्त करने की घोषणा कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।