Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में छत गिरने से बाल बाल बचा तिलक राज का परिवार, अब कहीं भूख से न हार जाए जिंदगी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:17 PM (IST)

    बिश्नाह में भारी बारिश के कारण तिलक राज के घर की छत गिर गई जिससे उनका परिवार बेघर हो गया। अब वे मुर्गी खाने में रहने को मजबूर हैं। उनके पास खाने और पहनने के लिए कुछ नहीं है और बच्चों की स्कूल की किताबें भी मलबे में दब गई हैं। तिलक राज ने प्रशासन और सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    टूटे घर की छत से बचा खुचा समान समेटते तिलक राज

    सतीश शर्मा, जागरण, बिशनाह। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से अभी तक कई लोगों की जान चली गई है। कइयों के मॉल मवेशी मारे जा चुके है, मकान टूट चुके है। कई लोगों पर इस जल प्रलय की मार पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हीं बदनसीबों में से एक हैं तिलक राज पुत्र मिल्खी राम जो बिश्नाह के गांव मखनपुर चाढ़कां में रहते है। तिलक के घर का एकमात्र कमरा बारिश की भेंट चढ़ गया। उसकी छत टूट कर नीचे गिर चुकी है और अब पांच सदस्यों वाला यह परिवार प्रांगण में ही बने मुर्गी खाने में रहने को मजबूर है ।

    तिलक राज ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि हम पूरा परिवार रात को एक साथ बैठकर खाना खा ही रहे थे कि अचानक तेज बारिश आई और उससे हमारे घर की छत टूटकर नीचे गिर गई। बड़ी मुश्किल से मैंने अपने तीन बच्चों को घर से निकाला।

    यह भी पढ़ें- चार दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे, फंसे वाहनों को निकाला जा रहा, 2000 से अधिक फंसे हैं वाहन

    एक समय का खाना हो रहा नसीब

    घर का सारा सामान मलबे में दब गया है। हालत यह है कि परिवार के पास पहनने तक को कपड़े तक नहीं बचे हैं। राशन भी सारा अंदर रह गया। इधर-उधर से जुटाकर पूरे दिन में कहीं एक समय का खाना नसीब हो रहा है। वह भी हम खुले आसमान तले बैठकर बना रहे हैं और खाना खा रहे हैं। कभी बारिश आई तो चूल्हा ठंडा पड़ जाता है। इसी तरह घर में ही बनाए गए एक मुर्गी खाने में हम 5 सदस्य सर छुपाए हुए हैं।

    कभी भूखे भी सोना पड़ता है

    तिलक ने कहा कि अगर खाना बन जाए तो खा लेते हैं नहीं तो भूखे ही सो जाते हैं। अब फिक्र यह भी लगी हुई है कि बारिश से गिरी घर की छत से तो परिवार बच गया, कहीं भूख के कारण ना मर जाए। मुझे दिन-रात यही भय सताता रहता है। उन्होंने प्रशासन व अन्य सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि किसी तरह हमें इस योग्य बना दें कि मैं एक बार फिर आजीविका कमाने के लायक बन जाऊं।

    यह भी पढ़ें- देश के लिए पदक जीतने वालों ने खेल दिवस को मनाना काला दिवस, बोले- नौकरियों के लिए पिछले 12 वर्ष से कर रहे संघर्ष

    सामूहिक आत्महत्या का आता है विचार

    अपनी किस्सम से संघर्ष कर रहे तिलक ने दुखभरे लहजे में कहा कि कई बार हिम्मत भी जवाब दे देती है। ऐसा भी मन हुआ कि सामूहिक आत्महत्या कर परेशानियों से छुटकारा पा लूं लेकिन फिर बीवी बच्चों को देखकर हिम्मत जुटाकर जीने की सोचता हूं। कहता हूं कि जिसने हमें उजाड़ा है वह भगवान फिर से बसा भी देगा।

    स्कूल की यूनिफार्म-किताबें भी दब गई

    तिलक राज की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी रीतिका व दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बेटे अंकुश ने बताया कि इसी मकान की छत तले हमारे स्कूल की यूनिफॉर्म किताबें भी दब गई है। जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। अब ना तो पहनने को कुछ है ना खाने को। हम सब इस मुर्गी खाने में रह रहे हैं। उनके साथ उनका पालतू खरगोश व मुर्गी भी यहीं रह रहे हैं। तिलक के परिवार ने लोगों से अपील की कि उनकी सहायता करें।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में बाढ़ के बाद अब पैकेज पर होने लगी सियासत, खुद को पीड़ितों का सबसे बड़ा हमदर्द बताने की लगी होड़