Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Crime: जम्‍मू में तीन लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम, लोड कैरियर चालक को बनाया शिकार; चाकू की नोक पर ATM से निकलावए पैसे

    By surinder rainaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 11:08 AM (IST)

    Jammu Crime News जम्‍मू के मुट्ठी फ्लाई ओवर के पास लोड कैरियर चालक से लूट का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वह मुट्ठी फ्लाई ओवर के पास पहुंचा तो उसे नींद लग रही थी। वहां उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कुछ सोने का प्रयास किया। जहां उसने गाड़ी खड़ी की वहां लाइट भी लगी हुई थी और उसे वह जगह सुरक्षित भी लगी।

    Hero Image
    जम्‍मू में तीन लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पुंछ में माल ढुलाई कर वापस जम्मू आ रहे लोड कैरियर चालक के साथ जम्मू के मुट्ठी इलाके में तीन लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया। कश्मीर निवासी चालक नसीर अहमद जम्मू में महिंद्र लोड कैरियर चलाता है और वह मंगलवार सुबह ही वापस जम्मू पहुंचा था। नसीर अहमद ने बताया कि वह रात को पुंछ से गाड़ी से माल उतरवा कर वापस जम्मू आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक ने गाड़ी किनारे पर खड़ी कर सोने का किया प्रयास

    मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वह मुट्ठी फ्लाई ओवर के पास पहुंचा तो उसे नींद लग रही थी। वहां उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कुछ सोने का प्रयास किया। जहां उसने गाड़ी खड़ी की, वहां लाइट भी लगी हुई थी और उसे वह जगह सुरक्षित भी लगी।

    यह भी पढ़ें: जम्मू में डोगरा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक व पूर्व सांसद लाल सिंह के घर पर ईडी ने मारा छापा

    वह अंदर से गाड़ी को बंद कर अभी करीब दस मिनट सोया ही था कि तीन नकाबपोश युवक गाड़ी को खोलकर अंदर घुस आए। बतौर नसीर उन्होंने पता नहीं किस चाबी से उसकी गाड़ी के दरवाजे खोले क्योंकि उसने गाड़ी को अंदर से बंद किया हुआ था।

    पहले बीस हजार रुपये छीने

    इसके बाद तीनों युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार रख उसके पास पड़े हुए बीस हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद उन्होंने उससे और पैसों की मांग की जिस पर मैंने कहा कि मेरे पास और पैसे नहीं हैं। उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एटीएम निकला जिसके बाद उन्होंने उसकी दोबारा पिटाई की।

    गले पर रखा चाकू

    नसीर का आरोप है कि उसे गाड़ी में पीटने के बाद वे तीनों उसकी गाड़ी को लेकर बस स्टैंड पहुंचे जहां दो युवक उससे एटीएम पिन पूछ एक एटीएम में पैसे निकालने पहुंच गए जबकि तीसरा युवक उसके गले पर चाकू रख उसके पास गाड़ी में ही रहा। उन्होंने एटीएम से भी दस हजार रुपये निकाले और वापस उसी की गाड़ी में मुट्टी में पहुंचे जहां से तीनों गाड़ी को वहीं खड़ा कर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू दौरे पर RSS प्रमुख भागवत का राष्ट्र की एकता पर जोर; पाकिस्तान तक गूंजा अखंड भारत का शोर

    नसीर ने इस संदर्भ में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया है। उधर इस तरह की लूट की घटना सामने आने के बाद नसीर के साथी चालकों में भी रोष है। उनका कहना है कि सुबह पांच बजे दिन का समय होता है।अगर शहर में दिन के समय ऐसी वारदातें पेश आने लगी तो रात को क्या हाेता होगा। उन्होंने पुलिस से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों का पता लगाने की मांग की है।