Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला की पार्टी के 2 विधायकों को विधानसभा से निकाला बाहर, स्पीकर ने क्यों लिया ये एक्शन?

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:51 AM (IST)

    Jammu Kashmir Assembly जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कठुआ के बनी में (Kathua Murder Case) हुई हत्याओं का मामला गूंजा। इस मामले को लेकर विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने वाले दो सत्ताधारी नेकां के विधायकों स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन से बाहर निकाल दिया। इससे पहले आवामी पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद को भी विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया था।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को हंगामा करते विधायक

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir Assembly Session: विधानसभा की कार्यवाही में खलल डालने वाले दो सत्ताधारी विधायकों समेत तीन विधायकों को स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने दो विधायकों को विधानसभा से बाहर निकलवा दिया। विधानसभा में बनी में हत्याओं पर बहस के बीच नेकां के देवसर से विधायक पीरजादा फिरोज अहमद शाह ने अपने इलाकों से 3 युवाओं के लापता होने के मुद्दे पर जांच की मांग शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुद्दे पर उन्हें समर्थन देने के लिए कंगन से नेकां विधायक मियां मेहर अली भी सदन में आकर प्रदर्शन करने लगे। स्पीकर के समझाने पर भी जब ये विधायक शांत नही हुए तो उन्हें मार्शलों से कहकर विधानसभा से बाहर निकाल दिया।

    शेख खुर्शीद को भी निकलवाया था बाहर

    उनसे पहले स्पीकर ने विधानसभा में हाल ही प्रदेश में हुई सभी हत्याओं पर बहस करवाने के लिए सदन में शोर कर रहे अवामी इतेहाद पार्टी के शेख खुर्शीद को भी विधानसभा से वाहर निकालवा दिया।

    इसके साथ बनी की हत्याओं के साथ कुछ अन्य हत्याओं की जांच के मुद्दे पर विधानसभा में पोस्टर लहरने वाले विधायक से मार्शलों ने कार्रवाई करते हुए उनसे वह पोस्टर छीन लिया।

    नेकां विधायक ने कही ये बात

    वहीं दूसरी ओर विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक पीरजादा फिरोज अहमद शाह ने बताया कि उनके इलाके से भी तीन युवा लापता हैं। ये युवा शादी में गए थे। मीर बाजार में उनके मोबाइल स्विच ऑफ हुए थे। इसके बाद से उनका कोई अता पता नही है।

    उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में सोमवार को उनका मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे बाहर निकलवा दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका मसला अहम है। इसे उठाने की इजाजत मिलनी चाहिए। तीनों युवाओं के परिजन परेशान हैं।

    जानें हत्याकांड का पूरा मामला

    गत बुधवार (5 मार्च) को पहाड़ी क्षेत्र के गांव महडून से सैन्यकर्मी बृजेश सिंह की बरात लोहाई मल्हार में जा रही थी। दूल्हे का भाई योगेश (32 वर्षीय), चाचा दर्शन सिंह (40 वर्षीय) और उनका 14 वर्षीय भांजा वरुण बरात से आगे चल रहे थे।

    बरात रात में वधु पक्ष के घर पहुंच गई पर तीनों नहीं पहुंचे। इनकी काफी तलाश की गई। गत शनिवार को मल्हार के इशु नाले से दोपहर बाद तीनों शव बरामद होने के बाद लोग भड़क उठे और प्रदर्शन शुरू कर दिए।

    ये भी पढ़ें- माहौल बिगाड़ने की साजिश या आतंकी करतूत? तीन हिंदुओं की हत्या के बाद भड़के लोग; LG ने दिए जांच के आदेश

    ये भी पढ़ें- रमजान के महीने में गुलमर्ग फैशन शो पर सियासत! विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?