Jammu News: फोन कॉल पर दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, निकली अफवाह... पुलिस ने दी जानकारी
जम्मू में बुधवार को एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल कर दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने तलाशी अभियान में जांच पड़ताल कर स्कूल में बड़े पैमाने पर स्वच्छता कर दिया।

पीटीआई, जम्मू। Bomb Blast Threating By Phone In School: जम्मू में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल कर एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर स्कूल में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मामले पर पुलिस ने कहा कि शहर के रेजीडेंसी रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में जांच पड़ताल करने पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और फोन कॉल कर स्कूल को धमकी देने की बात महज एक अफवाह निकली।
पुलिस ने स्कूल में चलाया तलाशी अभियान
पुलिस ने कहा कि बम हमले की धमकी वाले फोन कॉल के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम निरोधक व कुत्ते के दस्ते का एक पुलिस दल स्कूल परिसर में भेजा। इस दल स्कूल में बम की तलाश करने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया।
जम्मू पुलिस ने आगे कहा कि फोनकर्ता के फोन करने पर निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी पर तुरंत कार्रवाई की गई। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा पुलिस ने तलाशी ली और इलाके को साफ-सुथरा कर दिया गया है।
ये भी पढे़ं- 'जल्द हो जाएगा आतंकवाद का खात्मा', जम्मू-कश्मीर के विधेयकों की चर्चा को लेकर बोले गृहमंत्री अमित शाह
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पुलिस ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी एक अफवाह निकली। इस मामले में पुलिस ने एफआई दर्ज कर ली है। पुलिस ने फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उसके निवास स्थान का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
स्कूल परिसर में ये तलाशी अभियान एसपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस अभियान के दौरान छात्रों को कोई परेशानी नहीं हुई और वे अपनी कक्षाओं में आते-जाते रहे।
ये भी पढ़ें- पुलिस ने जेल में बंद 'Lashkar-E-Taiba' के आतंकी का मकान किया अटैच, Terror फंडिंग से जुटाई थी संपत्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।