जम्मू-कश्मीर के लोग हो जाएं सावधान! 23 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना; कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 23 जुलाई तक के पूर्वानुमान में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा से बचने और प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कटड़ा में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। बुधवार को लगभग पूरे जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर वर्षा होती रही। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वीरवार को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा जबकि अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
23 जुलाई तक बारिश की संभावना
18 से 20 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के छिटपुट से लेकर काफी व्यापक रूप में होने की संभावना जताई गई है। 21 से 23 जुलाई तक फिर से मौसम में तेजी देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने 17 से 23 जुलाई के बीच कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड्स, भूस्खलन, मलबे की आवाजाही और पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर गिरने की आशंका जताई है। लोगों से कहा गया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा से बचें, खासकर पर्वतीय और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें। प्रशासन की ओर से भी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को पिछले 24 घंटों में कटड़ा में सबसे ज्यादा 35.8 एमएम, जम्मू में 15.9 एमएम, गुलमर्ग में 15.2 एमएम, पहलगाम में 16.6 एमएम,काजीकुंड में 9.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई।लगातार रुक रुक हो रही बारिश के चलते पूरे जम्मू कश्मीर का तापमान इन दिनों सामान्य से नीचे चल रहा है।बुधवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बनिहाल का अधिकतम तापमान 23.5 जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा।बटोत का अधिकतम तापमान 22.0 जबकि न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कटडा़ का अधिकतम तापमान 25.8, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भद्रवाह का अधिकतम तापमान 25.6, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्रीनगर का अधिकतम तापमान 21.0 जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा। काजीगुंड का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम 19.7 और गुलमर्ग का 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।