जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की फिर कायराना हरकत, बडगाम में 2 गैर-कश्मीरियों को मारी गोली
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बडगाम जिले के मगाम इलाके में आतंकियों ने दो प्रवासी नागरिकों को गोली मार दी है। घायलों के नाम उस्मान और सूफियान हैं और दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये दोनों जल जीवन मिशन के तहत जारी एक परियोजना में बतौर श्रमिक काम कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Badgam Terror Attack: दीवाली के ठीक बाद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कायराना हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने बडगाम जिले के मगाम इलाके के मजहामा में दो प्रवासी नागरिकों को गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार, दोनों अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायलों के नाम नाम उस्मान और सूफियान हैं और दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये दोनों जल जीवन मिशन के तहत जारी एक परियोजना में बतौर श्रमिक थे। हमलावरों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
नेताओं ने की हमले की कड़ी निंदा
वहीं दूसरी ओर घाटी में राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने पूछा कि "हाल के चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई।
एक्स पर एक पोस्ट में, श्रीनगर से लोकसभा सांसद ने कहा कि बडगाम के मजहामा में नागरिकों पर आतंकवादी हमले की खबर से दुखी हूं। पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर सीधे नियंत्रण रखने वाली भाजपा सरकार को इन बार-बार की विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि हाल के चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक बढ़ोतरी क्यों हुई?
लगातार हो रहे आतंकी हमले
इससे पहले 24 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में उत्तर प्रदेश के एक नाई को दहशतगर्दों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। आतंकियों ने शुभम कुमार के दाहिने हाथ पर गोली मारी थी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम का जताया आभार
उसी शाम कश्मीर संभाग के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने गश्त पर निकले एक सैन्य वाहन पर घात लगाकर अटैक किया। इसमें सेना के 2 जवान बलिदान हो गए। वहीं, दो सैन्य कुलियों (पोर्टर) की भी मौत हुई है। इसके अलावा 3 जवान घायल हुए हैं।
सोनमर्ग आतंकी हमले में 7 की हुई थी मौत
इसके बाद 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर जोजिला की तलहट्टी में मौजूद गगनगीर सोनमर्ग में आतंकियों ने जैडमोढ़ सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के शिविर पर हमला किया। इस हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे।
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के दो दिन बाद (18 अक्टूबर) ही शोपियां में बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हकत्या कर दी थी। उस दौरान मजदूर का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग की मस्जिद में लगी भीषण आग, धू-धूकर जले एक के बाद एक कई मकान; इलाके में मचा हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।