Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग की मस्जिद में लगी भीषण आग, धू-धूकर जले एक के बाद एक कई मकान; इलाके में मचा हड़कंप

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 01 Nov 2024 07:59 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक मस्जिद सहित कई रिहायशी घरों में भीषण आग लग गई। आग की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाना शुरू किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक के धू-धू कर जले कई मकान, मस्जिद सहित

    एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मस्जिद सहित कई रिहायशी घरों में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मस्जिद सहित कई रिहायशी घर आग की चपेट में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, आग एक रिहायशी घर से शुरू हुई और एक मस्जिद सहित अन्य रिहायशी घरों में फैल गई। जम्मू-कश्मीर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं ने आग की घटना का एक वीडियो भी साझा किया। आग की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

    अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास जारी रखे। इस बाबत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

    नरवाल सब्जी मंडी में लगी आग

    वहीं, दीवाली की आतिशबाजी से शुक्रवार देर शाम को जम्मू में नरवाल सब्जी मंडी में आग लग गई। आग मंडी में एक जगह पर खाली पड़े प्लास्टिक के क्रेट में लगी, लेकिन फायर ब्रिगेड के समय रहते मौके पर पहुंच उस पर काबू पा लिया गया, जिस कारण फ्रूट मंडी में बड़ा हादसा होने से बच गया।

    आग लगने की यह घटना शुक्रवार देर शाम को उस समय हुई, जब शहर में दिवाली पर आतिशबाजी हो रही थी। तभी दिवाली पर चलाया गया एक राकेट नरवाल फ्रूट मंडी में खाली पड़े क्रेट पर आ गिरा, जिस कारण वहां आग लग गई।

    आग में जलकर घोड़े की मौत

    उधर, ऊधमपुर के चनैनी तहसील के सियुना गांव में वीरवार दोपहर मकान में आग लगने से अंदर रखे सामान के साथ ही पशुशाला में बंधे घोड़े की मौत हो गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

    मकान के मालिक ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मकान के मालिक रुमाल चंद ने बताया कि वीरवार दोपहर को किसी काम से घर से बाहर गए थे। पशुशाला में घोड़े को बांध कर रखा था। दोपहर को अचानक मकान में आग लग गई।

    पड़ोसियों ने आग लगी देखी सभी बुझाने के प्रयास में जुट गए। सूचना मिलने पर हम लोग भी पहुंच गए। सभी ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंदर रखा सारा सामान जल गया था और घोड़े की झुलसने से मौत हो चुकी थी।

    मकान के अंदर रखा सामान जल गया है और अब हमारे पास सिर छिपाने के लिए छत नहीं है। हमारी जिला प्रशासन से अपील है कि सरकारी मदद देकर राहत प्रदान की जाए।

    .