जम्मू-कश्मीर के जिला किश्तवाड़ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, एके-47 और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। तलाशी अभियान के दौरान एके-47 राइफल गोला-बारूद मैगजीन और दूरबीन बरामद हुई हैं। यह बरामदगी चटारू इलाके के बेरीघौथ-दुगड्डा इलाके में नियमित तलाशी अभियान के दौरान की गई। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर टेररिज्म को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल लगातार प्रयासरत हैं।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जिला किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। तलाशी अभियान के दौरान वहां से एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि नियमित तलाशी अभियान के दौरान चटारू इलाके के बेरीघौथ-दुगड्डा इलाके में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और यह बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि एक एके-47, उसकी एक मैगजीन, 30 राउंड के अलावा कुछ पाकिस्तानी राउंड और एक दूरबीन बरामद हुई है।
इससे पहले गत सोमवार को उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के कलारूस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के कलारूस में तीन दिवसीय संयुक्त तलाशी अभियान में, बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक पथरीली गुफा का पता लगाया।
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने ठिकाने से 12 चीनी ग्रेनेड, गोला-बारूद से लैस चीनी पिस्तौल, केनवुड रेडियो सेट, उर्दू आईईडी मैनुअल और आग की छड़ें बरामद कीं। अधिकारियों ने कहा कि समय पर की गई कार्रवाई ने इलाके में आतंकवादियों की एक संभावित हमले की नापाक योजना को विफल कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त बल मिलकर जिला स्तर पर अभियान चलाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।