Move to Jagran APP

Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, शाह और राजनाथ सहित इन नेताओं ने जताई संवेदनाएं

Terrorist Attack in Reasi जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से आ रही बस पर आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में नौ श्रद्धालुओं के मारे गए हैं। वहीं 33 यात्री घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले को लेकर अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित राज्यपाल मनोज सिन्हा ने संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

By Agency Edited By: Deepak Saxena Mon, 10 Jun 2024 12:03 AM (IST)
Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, शाह और राजनाथ सहित इन नेताओं ने जताई संवेदनाएं
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें नौ लोग मारे गए और 33 घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की, जो खाई में गिर गया। यह हमला पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही बस पर हुआ।

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया और शिव खोड़ी से कटरा के लिए निकली बस पर गोलीबारी की। चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन खाई में गिर गया।

मोहिता शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और अब तक इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और 33 अन्य घायल हो गए हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के हैं।

कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताई संवेदना

कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।

उपराज्यपाल ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और उन्हें लगातार स्थिति की निगरानी करने तथा परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

उपराज्यपाल ने एक्स पर किया पोस्ट

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं रियासी में एक बस पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद नागरिकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हमारे सुरक्षा बलों और जेकेपी ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे लगातार स्थिति की निगरानी करने को कहा है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए।

अमित शाह बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और डीजीपी, जम्मू-कश्मीर से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के शिकंजे में लिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ें: Terrorist Attack In Reasi: शिव खोड़ी से आ रही बस पर आतंकी हमला, खाई में वाहन गिरने से 9 की मौत; गृहमंत्री शाह ने जताया दुख

गुलाम नबी आजाद की निंदा

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि रियासी के रानसू में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस खाई में गिर गई, जिसमें 9 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की आशंका है। इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। घायलों के लिए प्रार्थना और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना!

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कायराना पूर्ण कृत्य

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने इस आतंकी हमले को कायराना बताते हुए कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में यात्रियों पर कायरतापूर्ण हमला किया है... कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्धसैनिक बलों का सामना नहीं कर सकते... जिन आतंकवादियों ने यह दुस्साहस किया है, उन्हें अपने अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Jammu News: आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी भवन में बढ़ी सुरक्षा, अलर्ट मोड पर रहकर पुलिस कर रही वाहनों की तलाशी