Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: सैन्य छावनी की वीड़ियो बना रहा था संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने लिया हिरासत में... मोबाइल जब्त कर की गई पूछताछ

    By Dinesh Mahajan Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 10:24 PM (IST)

    जम्मू के छन्नी रामा इलाके में पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को सुंजवा सैन्य शिविर की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है। सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर जम्मू सिटी वेस्ट परोपकार सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की गई।

    Hero Image
    सैन्य छावनी की वीड़ियो बना रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के छन्नी रामा इलाके में पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को सुंजवा सैन्य शिविर की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल फोन को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर जम्मू सिटी वेस्ट परोपकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल के लिए जहां वह रहता है, वहां के संबंधित पुलिस थाने से जानकारी मांगी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड या आतंकी संगठन के साथ उसकी सांठगांठ तो नहीं है।

    ऐसे लिया हिरासत में

    मंगलवार दोपहर को छन्नी रामा इलाके के लोगों ने एक व्यक्ति को सुंजवा सैन्य छावनी की वीडियो या फोटो खिंचते हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए छन्नी हिम्मत पुलिस थाने से एक टीम को मौके पर भेजा गया।

    पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति से जब पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए थाने में ले जाया गया। संदिग्ध व्यक्ति ने अपनी पहचान आरिफ हसन खान निवासी अनंतनाग, कश्मीर के रूप में बताई। उसके पास सरकारी पहचान पत्र भी बरामद हुआ।

    ये भी पढे़ं- सुरक्षाबलों ने पुलवामा में पकड़े तीन आतंकी, टार्गेट किलिंग का षडयंत्र किया विफल

    कुछ दिन पहले आया था जम्मू

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरिफ कश्मीर से कुछ दिन पूर्व ही जम्मू आया था। जहां पर वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर ठहरा हुआ था। सैन्य छावनी की तस्वीरें वह क्यों खींच रहा था, पुलिस इस बारे में उससे पूछताछ कर रही है।

    सुंजवा सैन्य छावनी में हो चुका है आतंकी हमला

    जम्मू के सुंजवा इलाके में स्थित सैन्य छावनी सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है। सुंजवा सैन्य छावनी में दो बार आतंकी हमला हो चुका है।

    ऐसे में सुंजवा छावनी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते। यहीं कारण है कि छावनी की तस्वीरों को खिंचते हुए पकड़े गए कश्मीरी युवक से पुलिस कर्मी गहनता के साथ पूछताछ कर रहे है।

    ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड लद्दाख में जारी रखेगा अपनी सेवाएं, प्रशासनिक विभाग ने जारी किए निर्देश