Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में संदिग्ध गतिविधि, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 01:56 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में क्रिसमस और नए साल से पहले संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कुंतवाड़ा इलाके में संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) के सदस्यों ने कथित तौर पर कुछ गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस को तैनात किया गया और घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

    Hero Image
    संदिग्ध गतिविधि के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी किया है। फाइल फोटो

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के किश्तवाड़ में क्रिसमस और नए साल से पहले संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंतवाड़ा इलाके में संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) के सदस्यों ने कथित तौर पर कुछ गोलियां चलाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की नजरें

    सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस को तैनात किया गया और घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। यह घटना उसी इलाके में हुई, जहां 7 नवंबर को वीडीजी के दो सदस्यों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

    बता दें कि नए साल पर आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में कोई साजिस रची जा सकती है जिसको लेकर सुरक्षाबलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाबल अपनी नजरें बनाए हुए हैं।

    सुरनकोट और मेंढर के जंगली क्षेत्र में चला तलाशी अभियान

    बता दें कि हाल ही में पुंछ जिले में मेंढर और सुरनकोट बफलियाज के जंगली क्षेत्र में संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन और पुलिस के एसओजी दल द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

    जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र और सुरनकोट के बफलियाज के जंगलों में संदिग्ध गतिविधि देखने की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस के एसओजी दल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के सहयोग से भारतीय सेना द्वारा दोनों क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

    जो दिन भर चलता रहा तलाशी अभियान के दौरान जंगली क्षेत्र के नजदीक बक्करवाल समुदाय के खाली पड़े मकानों के अलावा रिहायशी घरों की तलाशी ली गई। वहीं, आने जाने नागरिकों के सामान की जांच की गई और उनके पहचान पत्र भी देखे गए। दिन भर चले तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें-  Jammu Kashmir News: कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, 2 सुरक्षाबल घायल; दहशतगर्दों की हुई पहचान

    पुंछ में LoC के पास सेना का वाहन खाई में गिरा

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन मंगलवार को खाई में जा गिरा।

    इस दर्दनाक हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है। मौके पर कई पुलिस कर्मी और सेना के जवान पहुंचे हैं। फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है।

    5 जवानों की मौत और अन्य 5 घायल

    इस दर्दनाक हादसे को लेकर सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घरोआ इलाके में सेना की एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी और इस हादसे में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में पांच अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

    comedy show banner
    comedy show banner